Move to Jagran APP

Top Jamshedpur News of the day, 22 th september 2019, अलकायदा आतंकी, अब्दुल समी, मंदिर में चोरी, कांग्रेस का प्रदर्शन, वेतन का पेंच

जमशेदपुर से अलकायदा के आतंकी मौलाना कुलीमुद्दीन मुजाहिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है वही जमशेदपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च किया।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 04:58 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 04:58 PM (IST)
Top Jamshedpur News of the day, 22 th september 2019, अलकायदा आतंकी, अब्दुल समी, मंदिर में चोरी, कांग्रेस का प्रदर्शन, वेतन का पेंच
Top Jamshedpur News of the day, 22 th september 2019, अलकायदा आतंकी, अब्दुल समी, मंदिर में चोरी, कांग्रेस का प्रदर्शन, वेतन का पेंच

 जमशेदपुर, जेएनएन। जमशेदपुर से गिरफ्तार मौलाना कलीमुद्दीन अलकायदा का खूंखर आतंकी था। आतंकी कलीमुद्दीन का साथी अब्‍दुल सभी हरियाणा से पकड़ा गया था। जमशेदपुर के गोलमुरी इलाके में मंदिर में चोरी हुई है। जमशेदपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कोल्‍हान विश्‍वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के वेतन पर पेंच फंस गया है।

loksabha election banner

खूंखार आंतकी है कलीमुद्दीन मुजाहिरी

झारखंड एटीएस के हत्थे चढ़ा मौलाना कलीमुद्दीन मुजाहिरी खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा का सक्रिय आतंकवादी था। उसके मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 जहुर बागान स्थित आवास की कुर्की जब्ती की कार्रवाई एटीएस, झारखंड की टीम ने 16 सितंबर 2017 को की थी। कलीमुद्दीन के आवास के ग्राउंड फ्लोर में जामिया मोहम्मद पी बिन अब्दुल्लाह नाम से मदरसा संचालित होता था। जिसका प्रधानाध्यापक मो. कलीमुद्दीन है। फरारी के कारण मौलाना कलीमुद्दीन के आवास की कुर्की जब्ती का आदेश 5 अक्टूबर 2016 को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बिष्टुपुर थाने में उसके खिलाफ दर्ज कांड संख्या 21/16 मामले में जारी किया था।

अब्‍दुल समी बंद है तिहार जेल में 

झारखंड के जमशेदपुर के मानगो का आजादनगर इलाका आतंकियों का शरणगाह रहा है। यहां का रहनेवाला अब्दुल सामी अलकायदा से जुड़ा था जिसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात की थी। अब्दुल सामी धतकीडीह निवासी अब्दुल सत्तार का पुत्र है। समी ने पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण व चौंकाने वाली जानकारी दी थी। अब्दुल सामी ने बताया था कि जनवरी 2014 में वह दुबई के रास्ते पाकिस्तान गया था, वहां करांची में कुछ दिन रुकने के बाद पाकिस्तान के मंसेरा में हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया था। इसके बाद जनवरी 2015 में वह भारत आ गया था। वह कटक से गिरफ्तार आतंकवादी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी के संपर्क में था।

गोलमुरी के श्री कृष्‍ण मंदिर में चोरी

चोर अब भगवान को भी नहीं बख्श रहे हैं। जमशेदपुर के गोलमुरी थाना इलाके में चोर मंदिर से भगवान के गहने और दानपेटी उठा ले गए। चोरी की यह वारदात हुई रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में। चोर नकाबपोश था। वह रोशनदान के रास्ते मंदिर में दाखिल हुआ और चोरी कर वही से निकल गया। हालांकि, चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गई है। लोगों को चोरी की जानकारी सुबह मिली। इसके बाद मंदिर कमेटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना के बाद पहुंची और जांच-पड़ताल की।  

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई व गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च नौ नंबर बस स्टैंड से साकची बड़ा गोलचक्कर तक गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई।मार्च में शामिल नेता और कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए थे जिसमें महंगाई व अर्थव्यवस्था से जुड़े नारे लिखे थे। मार्च में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी परविंदर सिंह, कांग्रेस के जिला महासचिव चिन्ना राव, अविनाश सिंह, किशोर प्रभात, शाहिद इकबाल, राहुल खान, नौशाद अहमद, अखिलेश मिश्रा, मुकेश सिंह, विमल कुमार, अरुण बारिक, धर्माराव, जितेंद्र बहादुर सिंह, ओम प्रकाश पासवान, नर्सिंग सोये, भोला, रविदास, चंद्रभान प्रसाद, सनी सिंह, बाबू खान, अरूप लहरी, तोतन सरकार आदि शामिल थे।

परीक्षा नियंत्रक के वेतन का पेंच

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि की सेवानिवृत्ति को लेकर पेंच फंस गया है। दरअसल, डॉ. पाणि की उम्र 60 वर्ष पार हो चुकी है। विश्वविद्यालय के झारखंड स्टेट्यूट एक्ट के अनुसार परीक्षा नियंत्रक गैर शैक्षणिक पद है। इसके अनुसार परीक्षा नियंत्रक को विश्वविद्यालय के अधिकारी सेवानिवृत्त मान रहे हैं। इधर डॉ. पाणि के अनुसार वे चार साल के दुबारा परीक्षा नियंत्रक बने हैं और वे नियमानुसार ही कार्य कर रहे हैं। इस कारण विश्वविद्यालय ने इस मामले में राजभवन से मार्गदर्शन मांगा है। इस माह परीक्षा नियंत्रक के वेतन को लेकर मागदर्शन मांगा गया है कि उन्हें किस आधार पर वेतन दिया जाए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.