Move to Jagran APP

लांचिंग नहीं, लिंचिंग पैड बना झारखंड : हेमंत सोरेन Jamshedpur News

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड योजनाओं का लांचिंग पैड नहीं बल्कि मॉब लिंचिंग पैड बन गया है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Fri, 13 Sep 2019 06:19 PM (IST)Updated: Sat, 14 Sep 2019 07:59 AM (IST)
लांचिंग नहीं, लिंचिंग पैड बना झारखंड : हेमंत सोरेन Jamshedpur News
लांचिंग नहीं, लिंचिंग पैड बना झारखंड : हेमंत सोरेन Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लांचिंग पैड नहीं मॉब लिंचिंग के कारण लिंचिंग पैड बन कर रह गया है। रघुवर की सरकार में इतना आतंक है कि कोई सवाल भी नहीं कर सकता। यदि कोई विरोध करेगा तो या तो जेल जाएगा या भी मॉब लिंचिंग में मार दिया जाएगा। अब चाहे हमें जान देना पड़े या उनकी जान लेनी पड़े, लेकिन झारखंड को इस आतंक से मुक्त कराएंगे। 

loksabha election banner

हेमंत सोरेन शुक्रवार को एग्रिको मैदान में आयोजित पार्टी की 'बदलाव यात्राÓ को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी प्रधानमंत्री झारखंड आए थे। उनके कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को मंच से बोलने तक नहीं दिया गया। यह सरकार ऐसे ही आदिवासियों और पिछड़ों बेइज्जत करती है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आदिवासियों और पिछड़ों का शोषण बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार बनी तो पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। झारखंड में सभी ठेके झारखंड के लोगों को मिलें, इसका विशेष प्रावधान किया जाएगा। सभी औद्योगिक घरानों में झारखंडियों का वर्चस्व होगा। 

मालिकाना के नाम पर सेकी राजनीति की रोटी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 86 बस्ती को मालिकाना हक दिलाने के नाम पर खूब राजनीतिक रोटी खाई और अपने रिश्तेदारों को भी खिलाई, लेकिन मालिकाना हक नहीं दिया। भाजपा और रघुवर दास के दिमाग में षडय़ंत्र है। राज्य पर अज्ञानी और घमंडी व्यक्ति राज कर रहा है। इसलिए इस मुख्यमंत्री के हटते ही मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री जेल में नजर आएंगे। आलम ये है कि दुष्कर्म का आरोपी विधायक प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खिंचाता है। यही भाजपा का चरित्र। 

प्रधानमंत्री ने किया अधूरी योजनाओं का उद्घाटन 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने शिलापट पर अपना नाम लिखाने के लिए अधूरे विधानसभा भवन, अधूरे बंदरगाह का उद्घाटन कर दिया। विधानसभा भवन को बनकर पूरा होने में अभी दो-तीन महीने और लगेंगे। उन्होंने कहा कि यह हड़बड़ी इसलिए है क्योंकि बदलाव यात्रा से भाजपा में खलबली है और मुख्यमंत्री को कुर्सी हिलती हुई नजर आ रही है। 

रघुवर को छत्तीसगढ़ भेजकर ही बंद होगा पटाखा 

हेमंत के भाषण के दौरान लगातार आतिशबाजी हो रही थी। बार-बार मना करने के बावजूद शोर बंद नहीं हो रहा है। इस पर हेमंत ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है कि रघुवर को छत्तीसगढ़ भेजकर ही पटाखा बंद होगा। 

30 लाख एकड़ जमीन की रद की जमाबंदी 

उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने अपने शासन में राज्य की 30 लाख एकड़ गैर मजरुआ जमीन की जमाबंदी रद कर दी। इसमें 30 हजार एकड़ जमीन पूर्वी सिंहभूम जिले की भी है। 

प्रदूषण-इंश्योरेंस के लिए लाइन में खड़ा है सूबा 

हेमंत ने कहा कि मोटर यान अधिनियम-2019 को लागू करके मोदी व रघुवर सरकार ने पूरे झारखंड को गाडिय़ों के प्रदूषण प्रमाण पत्र और इंश्योरेंस की लाइन में खड़ा कर दिया है। भारी भरकम जुर्माने से जनता में भारी दहशत है। रघुवर को इसका खामियाजा भुगतना होगा। 

सैकड़ों समर्थकों संग घर लौटे दुलाल 

हेमंत सोरेन के समक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां अपनी पत्नी अंजना भुइयां, बेटी छाया भुइयां व भाई बलदेव भुइयां के साथ ही सैकड़ों समर्थकों संग झामुमो में घर वापसी की। उन्होंने कहा कि अब तक मैं भाड़े के घर में था, अब अपने घर लौट आया हूं। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि ईवीएम की जगह बैलेट से चुनाव करा ले, रघुवर दास छत्तीसगढ़ में नजर आएंगे। 

सभा को इन्होंने भी किया संबोधित 

सभा को आस्तिक महतो, सुमन महतो, सविता महतो, राजू गिरी, रामदास सोरेन, मोहन कर्मकार व हिदायत खान आदि ने भी संबोधित किया। 

बारिश के बावजूद डटे रहे कार्यकर्ता 

हेमंत सोरेन के मंच पर आने के कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई। इसके बावजूद पंडाल में हजारों कार्यकर्ता डटे रहे। हालांकि पंडाल और मंच पर बारिश का कोई खास असर नहीं हुआ।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.