Move to Jagran APP

जिले को विकास के उच्चतम शिखर तक पहुंचाएं : आयुक्त

जागरण संवाददाता हजारीबाग 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में ध्वजारो

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Aug 2021 08:04 PM (IST)Updated: Mon, 16 Aug 2021 08:04 PM (IST)
जिले को विकास के उच्चतम शिखर तक पहुंचाएं : आयुक्त
जिले को विकास के उच्चतम शिखर तक पहुंचाएं : आयुक्त

जागरण संवाददाता, हजारीबाग : 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में ध्वजारोहण प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने किया। इससे पहले आयुक्त ने परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया। बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि हमें एकजुट होकर पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से विकास के उच्चतम शिखर तक जिले को पहुंचाना है। विकास की किरणों क्षेत्र की सुदूरवर्ती गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा वंचितों को विकास योजनाओं का लाभ मिले। इस दौरान आयुक्त ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की उपलब्धियों की चर्चा की। कोविड-19 काल की चर्चा करते हुए कहा कि संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हजारीबाग शहर में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निश्शुल्क जांच व बेहतर ईलाज की व्यवस्था की गई है। मंच संचालन संजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद परिवार के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही परेड में शामिल विभिन्न दलों व व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड में शामिल टुकड़ियों एवं प्लाटून कमांडर को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रोफेशनल ग्रुप से सीआरपीएफ को प्रथम व बीएसएफ को द्वितीय पुरस्कार तथा नॉन प्रोफेशनल गु्रप से एनसीसी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं बीएसफ बैंड के अवधेश प्रताप को सम्मानित किया गया। जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, कार्यालयों, मुख्य सार्वजनिक स्थलों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। आयुक्त कार्यालय में हजारीबाग आयुक्त कमल जॉन लकड़ा, समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय परिसर में उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में एसपी मनोज रतन चौथे ने भी झंडोत्तोलन किया तथा उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों ने राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित इस अवसर पर कोरोना वैश्विक महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिनमें स्वास्थ्य विभाग से सहायक प्रो. मेडिसिन डॉ सेनलम उरांव, अस्पताल प्रबंधक पीएचसी बड़कागांव आशीष कुमार, एचएमसीएच नर्स लक्ष्मी गोप, एएनएम बरही मंजूला कुमारी, लैब टेक्निशियन आफताब आलम को सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस विभाग से थाना प्रभारी सदर गणेश कुमार सिंह, पुलिस केंद्र के परिचारी प्रवर अजित कुमार चौबे तथा कोविड नोडल कार्यालय के डीसीसीएच शाहनावाज आलम, आईडीएसपी करिश्मा कुमारी, एएनएम विमला कुमारी तथा राजेन्द्र मुहतो मुखिया सिरैया विष्णुगढ़, चुरचू की कार्यकारी ग्रामप्रधान लक्ष्मी देवी, पंचायत सचिव चितामणी राम, जिला स्कूल के व्याख्याता सुंदर झा, ओल्ड एज एज होम के नीरज कुमार को सम्मानित किया गया। कोविड एप्रोप्रीयेट बिहेवियर प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित झाशिप द्वारा आयोजित कोविड एप्रोप्रीयेट बिहेवियर से संबंधित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कोटि 6-8 में बालिका वर्ग से प्रथम ²ष्टि प्रिया होली क्रॉस स्कूल, द्वितीय अनुष्का कुमारी मध्य विद्यालय महेशरा दारू एवं तृतीय स्थान तहसीम मेहर बालिका मध्य विद्यालय ईचाक रही। वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान रंजीत नायक बुनियादी विद्यालय बेलकप्पी बरकट्ठा, द्वितीय स्थान कविश जैन नमन विद्या स्कूल कटकमदाग एवं तृतीय स्थान पृथ्वी प्रीयदर्शी उ.म.वि. चेडरा बालक विष्णुगढ़ पर रही। वहीं कोटि 9-11 में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान कोमल सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए डाडी, द्वितीय स्थान शिखा कुमारी डीएवी बरही, तृतीय स्थान पूजा कुमारी महतो उ.उ.वि. गोविन्दपुर विष्णुगढ़ रहीं। वहीं बालक वर्ग से प्रथम हरिष टुडु डीएवी पब्लिक स्कूल डाडी, द्वितीय स्थान मोहित कुमार उ.उ.वि. शिवाडीह बड़कागांव तथा तृतीय स्थान हिमांशु कुमार नमन विद्यालय स्कूल कटकमदाग रही। इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.