Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh: ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, ड्राइवर मौके से फरार।

    By Vikash SinghEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 06:27 PM (IST)

    विष्णुगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा सवार अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइकसवारों को उतारा मौत के घाट, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार।

    हजारीबाग,संवादसूत्र: विष्णुगढ़ के गोमियां एचएच स्थित गझंडी और सदारो के बीच ट्रक के चपेट में बाइक  सवार आ गए। बाइक पर सवार सुरेश महतो की मौके ही मौत हो गई। वह बगोदर के तिरला का रहने वाला था। दूसरे सवार जगेश्वर महतो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। घटना मंगलवार रात की है। घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार बगोदर से तेनुघाट जा रहे थे। मौके पर वे विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्त ट्रक की चपेट में आ गए। घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा सवार जगेश्वर गंभीर रूप से घायल था।

    ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए विष्णुगढ़ सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: