Move to Jagran APP

माओवादी सदस्य के रूप में चार बार जेल जा चुका है केदार ठाकुर

बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापोखुर्द स्थित ओएनजीसी कैंप पर आधी रात गोली फायरिग एवं उरीमारी

By JagranEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 07:57 PM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 06:31 AM (IST)
माओवादी सदस्य के रूप में चार बार जेल जा चुका है केदार ठाकुर
माओवादी सदस्य के रूप में चार बार जेल जा चुका है केदार ठाकुर

बड़कागांव : थाना क्षेत्र के नापोखुर्द स्थित ओएनजीसी कैंप पर आधी रात गोली फायरिग एवं उरीमारी स्थित हरदेव सिंह कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर रोहित कुमार मिश्रा पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा हो गया। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस गिरोह का साम्राज्य झारखंड के अलावा बिहार सहित अन्य राज्यों में भी है।

loksabha election banner

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी केदार ठाकुर को उरीमारी जरजरा चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में 6 अगस्त 2019 की देर शाम गिरफ्तार किया गया। केदार ठाकुर केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोले निवासी गुलाब ठाकुर का पुत्र है। केदार ठाकुर इससे पूर्व तीन बार माओवादी उग्रवादी सदस्य के रूप में पतरातू थाना के एक मामले एवं केरेडारी थाना के दो मामलों में लगभग साढ़े चार माह जेल में रह चुका है। यह जानकारी बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी।

संवाददाता सम्मेलन में बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार, उरीमारी थाना प्रभारी इसरार अहमद, बड़कागांव के एसआई गौरीशंकर सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि केदार ठाकुर सहित रोहित कुमार उर्फ छोटू उर्फ प्रिस (पिता नंदलाल साव) ग्राम ओरिया थाना मुफ्फस्सिल भी गिरफ्तार किया जा चुका है जो बालूमाथ फुलवसिया कोल साइडिग स्टॉक के तीन मोटरसाइकिल में पेट्रोल छिड़ककर दिसंबर 2018 में आग लगा देने तथा मोबाइल लूट लेने के मामले में बालूमाथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इसके अलावा बिहार के तीन, बालूमाथ का एक एवं मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के एक और अपराधी इस गिरोह में शामिल है। इन सभी की पहचान भी हो चुकी है। एसडीपीओ ने बताया कि केदार ठाकुर के ऊपर दर्जनभर से अधिक माओवादी, उग्रवादी एवं आपराधिक मामले राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि उरीमारी निवासी दशरथ मांझी पर 27 फरवरी 2019 को गोली चलाकर जानलेवा हमला करने में बड़कागांव थाना कांड संख्या 42/ 19, सोना राम मांझी से लेवी हेतु धमकी देने के कांड संख्या 18/19, बालूमाथ थाना में दिसंबर 2018 में लेवी हेतु धमकी देने, बालूमाथ थाना में ही दिसंबर 2018 में फुलबसिया कोल साइडिग स्टॉप के तीन मोटरसाइकिल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने तथा मोबाइल लूट, गिद्दी थाना क्षेत्र में सीसीएल के ठेकेदार विकास सिंह को लेवी हेतु धमकी देने, 30 जुलाई 2019 को बालूमाथ थाना के उदयपुर में बन रहे रोड के कैंप में लेवी हेतु गाड़ी पर गोलीबारी करने, 31/7/ 2019 को ही लेवी हेतु रामगढ़ के कमल बगड़िया को धमकी देने, 16/7/19 को उरीमारी के रॉयल कंट्रक्शन के प्रबंधक ध्रुव सिंह एवं मुंशी को लेवी हेतु धमकी देने सहित कई मामले दर्ज है। एसडीपीओ ने कहा कि 2011 में उग्रवादी कांड में जेल से बाहर निकलने के बाद अपराधी ग्रुप बनाकर क्षेत्र के विकास योजनाओं में घटना का अंजाम देते हुए संवेदको को धमकी देकर लेवी वसूलने, कई कंपनियों में लेवी हेतु धमकी देने सहित कई प्रकार के आपराधिक घटनाओं का अंजाम देने का काम इस गिरोह द्वारा किया जाता रहा है। दार ठाकुर से एक मोबाइल जब्त किया गया। गिरफ्तारी छापामारी अभियान में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के अलावा बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार, उरीमारी थाना प्रभारी इसरार अहमद, उरीमारी के जमादार रसिक किस्कू, हवालदार आनंद घोष, पुलिस के जवान राजू कुमार, प्रीतम कुमार, सुनील कुमार किस्कू, अनूप कुमार रवी, एवं उपेंद्र राम शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.