Jharkhand Crime: हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अंग्रेजी शराब से लदा चोरी का ट्रक जब्त
Vikash SinghPublish Date: Sun, 19 Mar 2023 12:46 AM (IST)Updated Date: Sun, 19 Mar 2023 12:46 AM (IST)
संवाद सूत्र, बरही (हजारीबाग)। झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत गडलाही-सलोन गांव में बरही थाना एवं ध्रुवा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि पिछले 15 मार्च को ध्रुवा थाना क्षेत्र से करीब 1000 पेटी अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया था।
इस तरह चोरी का ट्रक हुआ जप्त
इस संबंध में ट्रक चालक ने रांची के धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
प्राथमिकी बाद पुलिस सक्रिय रूप से छानबीन में जुट गई। बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि ध्रुवा की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया उसके बाद अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि अगवा किया गया ट्रक बरही थाना क्षेत्र के मोहगढ़ा के पास जीटी रोड़ के किनारे एकांत में खड़ा है।
लाखों की अंग्रेजी शराब ट्रक पर हो रही थी लोड
इसके बाद शुक्रवार की रात्रि में ही बरही पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए बरही थाना लाया और अनुसंधान के दौरान पता चला कि ट्रक पर लदा सारा अंग्रेजी शराब सलोन के एक मुर्गी फार्म में पड़ा हुआ है। खबर लिखे जाने तक ध्रुवा पुलिस की उपस्थिति में बरामद किया गया लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब ट्रक पर लादी जा रही थी।
इस छापेमारी दल में बरही थाना के इंस्पेक्टर ललित कुमार, एसआई महेंद्र बैठा, चंदन कुमार, लक्ष्मण बोंगा, एएसआई दयानंद सरस्वती सहित बरही थाना के कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल और धुर्वा के अशोक कुमार रॉय, अनुशेक कुमार, निरंजन सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी, सैप के जवानों के अमलदेव प्रसाद गुप्ता, संतोष प्रसाद सिंह समेत पुलिस के जवान शामिल थे।
Edited By: Yashodhan Sharma