चौपारण में हुई मप्र के युवक की हत्‍या, 17 फरवरी से था लापता, जीटी रोड से दूर जंगल से सड़ी गली लाश बरामद

35 वर्षीय समद शाह अपने बिजनेस पार्टनर रिजवान इदरीस और चंकी खान के साथ बिजनेस के मकसद से निकला था और पत्‍नी संंग उसकी आखिरी बार बात 17 फरवरी को हुई थी। उसकी हत्या चौपारण थाना क्षेत्र में की गई।