हजारीबाग, संवाद सूत्र। झारखंड में विगत तीन दिनों से मौसम का हाल अचानक से बदल गया है। दिनभर जहां आसमान में बादल छाए रहते हैं, वहीं छिटपुट बारिश भी हो रही है। साथ ही चलने वाली तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है।

इस बारिश से तेज गर्मी का एहसास कर रहे लोगों को तापमान में आई गिरावट से राहत भी मिली है। वहीं बेमौसम की बरसात कई फसलों के लिए नुकसानदेह भी साबित हो रही है। बताते चलें रविवार की शाम हजारीबाग में गरज के तेज बारिश हुई, जिससे इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई।

निचले इलाके में भरा पानी

निचले इलाकों व रास्तों में पानी भर जाने के कारण निवासियों व राहगीरों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चक्रवातीय दबाव के कारण देश के पूर्वी हिस्से से लेकर पश्चिमी हिस्से तक एक टर्फ लाइन बन गई है। यह राज्य से होकर गुजर रही है। इससे राज्य के मौसम में अचानक से परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

रविवार की शाम अचानक की हुुई बेमौसम की बरसात के कारण हजारीबाग के निचले इलाकों रामनगर, पगमिल, ओकनी, शिवपुरी, न्यू एरिया, यशवंत नगर सहित कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। पगमिल स्थित फ्रेंडस कालोनी मार्ग में जलजमाव के कारण तालाब का नजारा दिखाई दिया।

बाइक सवारों को भी आवागमन में दिक्कत

पैदल ताे दूसर बाइक सवारों को भी आवागमन में परेशानी हुई। वहीं बारिश के पानी का सही ढंग से निकासी नहीं होने के कारण नालियों का कचरा सड़क पर पसर गया था। इससे वहां से गुजरने वालों को परेशानी हो रही थी। वहीं मौसम में आए बदलाव का असर बाजार पर भी दिखा।

आम दिनों की अपेक्षा बाजार समय से पूर्व ही खाली नजर आ रहा था। वहीं सडकें भी सूनी हो गई थी। शाम में हुई बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं के कारण बिजली भी गुल हो गई थी।

हालांकि, बारिश के थमने के बाद बिजली विभाग के कर्मी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास में लग गए थे, फिर भी देर रात तक शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं मिल पाई थी।

फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

बेमौसम की बारिश का सवार्धिक असर फसलों व फलों पर पड़ रहा है। बारिश के कारण जहां आम व महुआ के मंजरों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए यह फायदेमंद साबित हो रहा है। हालांकि टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, धनिया सहित अन्य सब्जियों की फसल के लिए यह नुकसानदेह साबित हो रही है।

Edited By: Yashodhan Sharma