Move to Jagran APP

Hazaribagh News: अगले 3 दिनों तक रहेगी रामनवमी की धूम, एसपी की अपील, कहा- अफवाह से रहें दूर

चैत्र नवमी के साथ ही हजारीबाग अगले तीन दिनों के लिए रामनवमी मोड पर आ गया है। एसपी मनोज रतन चौथे ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं।

By arvind ranaEdited By: Yashodhan SharmaPublished: Fri, 31 Mar 2023 12:22 AM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 12:22 AM (IST)
Hazaribagh News: अगले 3 दिनों तक रहेगी रामनवमी की धूम, एसपी की अपील, कहा- अफवाह से रहें दूर
चैत्र नवमी के साथ ही हजारीबाग अगले तीन दिनों के लिए रामनवमी मोड पर आ गया है।

हजारीबाग, संवाद सूत्र। चैत्र नवमी के साथ ही हजारीबाग अगले तीन दिनों के लिए रामनवमी मोड पर आ गया है। एसपी मनोज रतन चौथे ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं।

loksabha election banner

फेसबुक-वाट्सएप आदि इंटरनेट मीडिया पर कुछ भी डालने से पूर्व पुलिस की स्वीकृति और जानकारी लेना जरूरी है। वहीं आपातकाल परिस्थिति में डायल 100 और जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है।

आपातकाल में इन नंबरों पर दे सूचना

डायल            100, 112

नियंत्रण कक्ष :  06546- 264159

1. 8002529349

2. 8002529348

एसपी -- 9431706297

डीएसपी - सदर - 9431706298

डीएसपी -ग्रामीण - 9431140990

डीएसपी सीसीआर - 9471701252

सदर थाना - 9431706308

बड़ा बाजार - 9470705914

लोहसिघना - 9334353024

पेलावल - 9936027727

कटकमदाग - 8541824127

अग्निशमन - 9835901842

एंबुलेंस - 108

लावारिस वस्तुओं से दूर रहें लोग

जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर जुलूस में बच्चा लेकर आ रहे हैं तो उनके गले में परिचय पत्र या फिर जेब में पूरा पता, मोबाइल नंबर आदि लिखकर डाल दें। एसपी ने अपील करते हुए कहा कि जुलूस में आने वाले लोग कोई भी लावारिस वस्तु जैसे खिलौना, बैंग, पर्स सहित अन्य सामान को हाथ न लगाएं। ऐसे में पुलिस की मदद ले और उसकी जानकारी दे।

इसके अलावा अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील एसपी ने की है। कहा कि ऐसे कोई भी जानकारी जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, अफवाह न फैलाएं और इसकी सीधी सूचना पुलिस को दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.