चलकुशा (हजारीबाग), संवाद सूत्र। झारखंड के हजारीबाग स्थित चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रागडीह निवासी जेबा परवीन प्रवीण उम्र लगभग 22 वर्ष (पति वसीम अकरम) का शव ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मिला है। इस बाबत मृतका के पिता इरशाद अंसारी ने चलकुशा थाना में लिखित आवदेन देकर मामला दर्ज करवाया है।

इस मामले में मृतका के पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताडना और हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही उनके आवेदन में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मृतका के पिता ने आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी की शादी 29 अगस्त 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से वसीम अकरम से की गई और क्षमता अनुसार दहेज दिया गया। शादी के छह माह तक ठीक से ससुराल वालों ने रखा, उसके बाद अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।

बीमार बेटी को देखने पहुंचे तो मिला शव

शनिवार को ससुराल वालों ने जानकारी दी कि आपकी बेटी बीमार है। आनन-फानन में जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि बेटी का शव पड़ा है, जिसकी स्थिति संदेहास्पद थी।

घटना की सूचना चलकुशा थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय को मिलते ही वह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस मामले में मृतका के पिता ने दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस मामले को लेकर कांड संख्या 11/23 दर्ज कर तहकीकात कर रही है।

Edited By: Yashodhan Sharma