Hazaribagh News: सीसीएल के बंद खदान में हादसा, चाल धंसने से कोयला खनन करते मजदूर की मौत; परिवार में पसरा मातम

हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल के बंद पड़े 44 नंबर खदान के समीप फूल बगान के पास चाल धंसने के मजदूर सुधीर करमाली( 55 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब 8 30 बजे की है।