Move to Jagran APP

दनुआ घाटी में भिड़े तीन ट्रेलर, घंटों वाहन में फंसा रहा चालक, गंभीर

चौपारण एनएच दो पर दनुआ घाटी में दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 07:29 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 07:29 PM (IST)
दनुआ घाटी में भिड़े तीन ट्रेलर, घंटों वाहन में फंसा रहा चालक, गंभीर
दनुआ घाटी में भिड़े तीन ट्रेलर, घंटों वाहन में फंसा रहा चालक, गंभीर

चौपारण : एनएच दो पर दनुआ घाटी में दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार सुबह एक बार फिर घाटी में आपस में तीन माल वाहक वाहन टकरा गए। टक्कर इतनी गंभीर थी कि एक मालवाहक ट्रेलर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं दो की टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब चार घंटे तक वाहन चालक मौत से लड़ता रहा। गैस कटर की मदद से वाहन मे फंसे चालक को बाहर निकाला गया। चालक ने मौत को तो मात दे दी लेकिन वाहन के लदे सरिया से उसके दोनो पैर बर्बाद हो गए । उसे गंभीर हालत में रांची रिम्स रेफर किया गया है। घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे हुई। झारखंड से बिहार की ओर जा रहे तीन ट्रेलर बारी-बारी से आपस मे भिड़ गए। घटना इतनी जबर्दस्त थी कि सबसे आगे चल रहा ट्रेलर रोड छोड़कर पलटी मारते हुए कई फुट गढ्ढे में चला गया। जबकि उसके पीछे चल रहे दो ट्रेलर भयंकर रूप से टकरा गए। घटना में दोनों ट्रेलरों के परखच्चे उड़ गए। गंभीर होने वाला चालक ट्रेलर संख्या एचआर 38 क्यू 0781 का है और गया वजीरगंज के निवासी कमलेश चौधरी हैं। सूचना पाते ही घटना स्थल पर चोरदाहा चेक पोस्ट प्रभारी दायानंद सरस्वती पुलिस बल के साथ पहुंचे। ट्रेलर संख्या जेएच 02 एआर 5736 एवं आरजे 49 जीए 2353 सरिया लादकर बिहार की ओर जा रहे थे। घटना में दो अन्य ट्रेलर के चालकों एवं उप चालकों को हल्की चोट आई है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.