Move to Jagran APP

बच्चों ने भरा कल्पनाओं में रंग, कैंवास पर उकेरी सोंच

हजारीबाग : संत कोलंबा न्यू स्टेडियम मैदान में आयोजित बच्चों की पेंटिग प्रतियोगिता तारे जमीं पर

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Dec 2018 07:53 PM (IST)Updated: Fri, 14 Dec 2018 07:53 PM (IST)
बच्चों ने भरा कल्पनाओं में रंग, कैंवास पर उकेरी सोंच
बच्चों ने भरा कल्पनाओं में रंग, कैंवास पर उकेरी सोंच

हजारीबाग : संत कोलंबा न्यू स्टेडियम मैदान में आयोजित बच्चों की पेंटिग प्रतियोगिता तारे जमीं पर कार्यक्रम में तीन दर्जन स्कूलों के 1030 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। न्न्हें कुचियों से चित्रकारों ने स्मार्ट सिटी और हरा - भरा स्वच्छ - स्वस्थ पर्यावरण के चित्र बनाकर भविष्य के भारत की परिकल्पना की। कैनवास पर रंग बिखेर कर बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी बनाई। तीन आयु वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें कक्षा एक से चार, पांच से सात तथा आठ दस के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता दिन के 11 बजे से प्रारंभ होकर 12 बजे तक चली। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चित्रकारों का दल सुबह नौ बजे से ही संत कोलंबा कालेज मैदान में आना शुरु हो गया था। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी, मुनअम पब्लिक स्कूल के निदेशक अराफात हसन, दैनिक जागरण के कार्यालय प्रभारी विकास कुमार, निर्णायक मंडली के सदस्य सह चित्रकार उज्जवल घोष, चित्रकार सह शिक्षक संजय कुमार, विजय कुमार जायसवाल सहित कई अन्य ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। बच्चों को हौसला बढ़ाने सदर विधायक मनीष जायसवाल, एसपी मयूर पटेल तथा पूर्व निगम के उप महापौर आनंद देव उपस्थित थे। दैनिक जागरण की ओर से चित्रकार विजय जायसवाल द्वारा बनाई भगवान बुद्ध की तैल चित्र पें¨टग बतौर स्मृति चिन्ह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को भेंट की गई। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने प्रतियोगिता में टाप तीन चित्रकारों को सम्मानित किया। तीन वर्ग के कुल नौ नन्हें कलाकारों को यह सम्मान दिया गया। मंच का संचालन संजय तिवारी, अनिल राणा ने की, वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यालय प्रभारी विकास कुमार ने की। मौके पर आयोजन को सफल बनाने में मासूम अहमद, अर¨वद राणा, गजेंद्र ¨सह, रमण कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, रंजीत सिन्हा, रुस्तम खान, अरुण खुशबू, उमेश दांगी, संजीव कुमार ¨सह, नीतेश राज के अलावा विशाल कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार शर्मा, सौरभ राणा, ऋसू शर्मा का विशेष योगदान रहा।

loksabha election banner

----------------------

विजेता प्रभागियों को किया गया सम्मानित

कक्षा एक से चार

प्रथम : कविश जैन, नमन विद्या।

द्वितीय : रीचा वर्मा, माउंट लिटरा स्कूल।

तृतीय : प्रतीक्षा कुमारी, कार्मेल बालिका विद्यालय।

चौथा : राजश्री, डीएवी।

पांचवा : सादिया बशरी,डीएवी हजारीबाग।

कक्षा पांच से सात

प्रथम : आस्था ऐश्वर्य, माउंट लिटरा स्कूल।

द्वितीय : निमी मंराडी, माउंट लिटरा स्कूल।

तृतीय : जय कुमार ¨सह, नमन विद्या

चौथा : चंदन,डीएवी

पांचवा : ¨प्रस कुमार, नमन विद्या कक्षा आठ से दस

प्राथम : सिधु राज कुमार, नमन विद्या

द्वितीय : सिम्मी कुशवाहा, माउंट एग्माउंट।

तृतीय : प्रत्यूष कुमार, डीएवी।

चतृर्थ : हर्षित रंजन, नमन विद्या

पंचम : मृदुल भारतीय - डीएवी उपायुक्त ने किया संवाद, पूछे सवाल, जवाब देने वालों को किया पुरस्कृत

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनकी कक्षा के अनुसार पर्यावरण, स्मार्ट सिटी और संविधान से जुड़े विषयों पर सवाल पूछे। सही जवाब देने वाले तीन विद्यार्थियों को उपायुक्त ने मौके पर सम्मानित भी किया। उपायुक्त ने बच्चों से संविधान के अनुच्छेद 51 के बारे में जानकारी पूछा। फहीमा एकेडमी के तहसीन रजा को सही जवाब देने पर उपायुक्त ने सम्मानित किया। उपायुक्त ने बच्चों से घर जाकर अपने माता पिता और शिक्षक से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने को कहा। वहीं अनुच्छेद 51 के बारे में विस्तार से बताया। उपायुक्त ने जागरण के अभियान को सराहना की। नन्हें प्रतिभाओं को मंच देना जागरण का सराहनीय कार्य : डीसी

तारें जमीं पर आयोजित समारोह में नन्हें कलाकारों का मान बढ़ाने पहुंचे डीसी रविशंकर शुक्ला ने बच्चों के चित्रकारी को करीब से निरीक्षण करने के बाद जमकर उनकी तारीफ की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण, हरे भरे और स्मार्ट सिटी की सोच को आप सब दैनिक जीवन में भी लागू करें। स्वच्छता के संदेश को भी जीवन में लागू करें। दैनिक जागरण के आयोजन पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि जागरण का नन्हें प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य वास्तव में सराहनीय है। बच्चे लीक से हटकर सोंचे और जमीन पर उतारें : एसपी

दैनिक जागरण के कार्यक्रम तारे जमीं पर में बच्चों को हौसला बढ़ाने पहुंचे एसपी मयूर पटेल ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इस दौरान उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना की। साथ ही साथ बच्चों को लीक से हटकर कुछ अलग सोचने और उसे जमीन पर उतारने की सीख दी। अंतिम कतार में बैठे बच्चों की प्रतिभा का भी निरीक्षण किया। कहा कि मैं भी बैक बेंचर रहा हूं। ऐसे में उनकी प्रतिभा देखने की भी इच्छा रहती है। सरकारी विद्यालय भी निजी विद्यालयों की तरह लें हिस्सा, मेरा प्रयास : डीइओ

विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी ने कहा कि निजी विद्यालय जिस तरह अपने बच्चों को मंच देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। हमारा प्रयास भी उनके तरह सरकारी स्कूलों के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उकेरने का होगा। बताया कि आगे से इस तरह के कार्यक्रम में सरकारी बच्चों की भी भागीदारी हो उनका शत प्रतिशत प्रयास रहेगा। सपनों को आकार देने का करे प्रयास, हो परेशानी तो हम करेंगे मदद : विधायक

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बच्चों के चित्रकारी का निरीक्षण करने के बाद उनके बनाए चित्रों से अभिभूत हो गए। जागरण को साधूवाद देते हुए बच्चों को कहा कि वे सपना जरुर देखे। सपनों को आकार देने का काम करे और जहां कहीं भी परेशानी हो उनके पास चले आए। वे स्वंय इसे दूर करने का प्रयास करेंगे। विधायक करीब आधा घंटा तक समारोह में उपस्थित रहे और समारोह के अंत में विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। विधायक ने बच्चों से अपील किया कि वे अपने आसपास के दस गज जमीन को साफ रखे। माता पिता को भी इसके प्रति प्रेरित करे। संसाधन के अभाव में न रुके कदम : आनंद देव

पूर्व निगम उप मेयर आनंद देव ने कहा कि संसाधन के अभाव में कभी भी हमारे कदम रुकने नहीं चाहिए। कमजोरी को ही अपनी शक्ति बना ले। वे बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि छोटे - छोटे प्रयोग से अपने आसपास के चीजें को बेहतर बनाने का प्रयास करे। बताया कि चित्रकला शब्दों को बयान करने की सबसे बेहतर तरीका है। सहयोगी जिन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने में पूरा सहयोग दिया

माउंट लिटरा जी स्कूल, सिलवार, हजारीबाग, मुनअम पब्लिक स्कूल, चौपारण, दिल्ली पब्लिक स्कूल, टीवी टावर चौक, हजारीबाग

श्रीराम कृष्ण शारदा आश्रम विवेकानंद सेन्ट्रल स्कूल, रविन्द्र पथ, नेषनल पब्लिक स्कूल, न्यू एरिया, एनएससी बोस पब्लिक स्कूल, गांधी मैदान, मटवारी, जीनि एण्ड जॉनी प्ले स्कूल-लोह¨सघना, नमन विद्या स्कूल, हजारीबाग इस पें¨टग प्रतियोगिता में इन स्कूल के बच्चें भाग लिया

डीएवी पब्लिक स्कूल, मांउट लिटरा जी स्कूल, सिल्वार, नमन विद्या, माउंट एग्माउंट स्कूल, दूर सेन्ट्रल स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल न्यू एरिया ओकनी, एनएससी बोस पब्लिक स्कूल, मटवारी, ओयसीस स्कूल, कल्लू चौक, ग्लोबल इंडियन स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, बाबूगांव, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग, कार्मल स्कूल, ज्ञानोदय सेन्ट्रल स्कूल, संत स्टीफन स्कूल, फहीमा स्कूल, मॉडर्न प्रोग्रेसीव स्कूल, डीपीएस स्कूल, आईलेक्स स्कूल, बरही, विवेकानंद सेंट्रल स्कूल सहित अन्य कई स्कूल के विद्यार्थी भाग लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.