Move to Jagran APP

नवीं के जुलूस में कई गांवों के अखाड़े हुए शामिल

कटकमसांडी : मुहर्रम की नवीं जुलूस छड़़वा मुहर्रम मैदान पहुंचा। नवीं के जुलुस में खुटरा, पबरा, रोमी, ग

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 04:57 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 04:57 PM (IST)
नवीं के जुलूस में कई गांवों के अखाड़े हुए शामिल
नवीं के जुलूस में कई गांवों के अखाड़े हुए शामिल

कटकमसांडी : मुहर्रम की नवीं जुलूस छड़़वा मुहर्रम मैदान पहुंचा। नवीं के जुलुस में खुटरा, पबरा, रोमी, गदोखर, बलियंद, सुलमी, लुपुंग, डांड़ हेदलाक, गो¨वदपुर आदि दर्जनों गांवों के अखाड़े शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न अखाड़े के युवकों ने पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने या हसन-या हुसैन के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर डीसीएलआर शब्बीर अहमद, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, इंस्पेक्टर बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ अनिल कुमार, एएसआइ मो. रूस्तम अली, मो. कासीमुद्दीन, महेश कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारियों सहित मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, सचिव बाबर अंसारी, एजाज आलम, जिप प्रतिनिधि मिस्वाहुल इस्लाम, साजिद खान, मुखिया पन्नु महतो, अनवारूल हक, पंसस अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, समाजसेवी अंतु साव, उप मुखिया महमूद अंसारी, मो. अयूब, मो. अकबर, नौशाद खान, जमशेद खान, महबूब आलम, तौफीक आलम, अब्दुल लतीफ मल्लिक, आफताब खान, तस्लीम प्रवेज, राजू खान, इंतेफात हुसैन, शाबिर अहमद खान, मो. रफीक, मो. फखरूद्दीन, ओबैदुल्लाह मल्लिक, अख्तर आलम, पवन प्रजापति सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इधर आसमान में छाए बादल व हल्की बारिश में भी हुसैनियों की जोश व हौसला देखने लायक था। ढ़ोल- तासे व बैंड बाजे के मातमी देशभक्ति धुन पर जुलूस धीरे- धीरे छड़वा मैदान के मेले की ओर बढ़ रहा था और एक के बाद एक विभिन्न अखाड़े के युवकों द्वारा पारंपरिक औजारों का प्रयोग कर हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कर रहे थे। इधर विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक महकमा मुस्तैद था।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.