Move to Jagran APP

हजारों समर्थकों के साथ प्रदीप ने थामा कांग्रेस का हाथ

Congress. प्रदीप प्रसाद गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के बीच हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल हो गए।

By Edited By: Published: Sun, 20 Jan 2019 08:00 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 01:55 PM (IST)
हजारों समर्थकों के साथ प्रदीप ने थामा कांग्रेस का हाथ
हजारों समर्थकों के साथ प्रदीप ने थामा कांग्रेस का हाथ

हजारीबाग। निगम चुनाव के समय कांग्रेस में सक्रिय होकर पार्टी में संजीवनी डालने वाले प्रदीप प्रसाद रविवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के बीच हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल हो गए। कांग्रेस कार्यालय परिसर में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में भारी संख्या में लोग प्रदीप प्रसाद की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हुए। इससे पूर्व प्रदीप का कारवां गाजे बाजे के साथ उनके आवास झिंझरिया पुल से निकला। बड़ी संख्या में प्रदीप की तस्वीर लिए युवा मोटरसाइकिल में सवार होकर साथ चल रहे थे। प्रदीप के साथ प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस डॉ. अजय कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन भी जुलूस में शामिल थे।

loksabha election banner

सदस्यता ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत, केशव मेहता कमलेश, कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल साहु, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम विशेष रुप से उपस्थिति थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, विजय भोक्ता, रजी अहमद, मुखिया शाहपूर, अनिता देवी, मुखिया ढेगूरा, आराभूसाई, पेलावल पंसस, ढोढवा मुखिया, पेलावल दक्षिणी पश्चिमी सहित कई अन्य है। समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार देव, युवक अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, मनोज भगत, शिवलाल महतो, संजय गुप्ता, प्रकाश यादव, जवाहर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बड़कागांव सुजीत के अलावा बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी, युवक कांग्रेस व रामगढ़ जिलाध्यक्ष शामिल थे।

रात में दारू लेकर खड़ा रहते हैं, मैं दवा लेकर खड़ा रहा हूं
प्रदीप प्रसाद कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण कर रहे प्रदीप प्रसाद ने किसान पुत्र होने का परिचय देते हुए अपने राजनीतिक जीवन पर भी प्रकाश डाला। कहा कि 2014 से पूर्व बोलना तक नहीं आता था, रात में अपनी ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए लोग दारू लेकर खड़ा रहते थे। उन स्थानों पर मैं अपने लोगों के लिए दवा लेकर खड़ा रहा हूं। बताया कि निर्दलीय चुनाव लड़ा, मेरे पास मुख्य अतिथि नहीं थे, मेरे लिए अतिथि देवता यहां की जनता था, जिसने मुझे 63 हजार वोट दिए। मैं चुनाव भले ही हार गया लेकिन अपने लोगों को जीत गया, चार साल में मेरे साथ आने वालों का कुनबा बढ़ा है, और लगातार बढ़ता हीं जा रहा है। बताया कि एनटीपीसी यहां से कोयला भेजने की जश्न मना रही है, लेकिन कितने को रोजगार दिए ये बताने वाला कोई नहीं है। मेरे साथ चलने वाले लोगों ने हजारीबाग में सामाजिक कार्य का मिथक तोड़ा है, आने वाले दिनों में यह इतिहास बनेगा।

भाजपा पर निशाना साधा
कहा कि शौर्य दिवस मनाने वाले रोजगार दिवस कब मनाएंगे। प्रदीप कांग्रेस और हजारीबाग के लिए च्यवनप्राश डॉ. अजय मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने जन समस्याओं को उकेरते हुए अपनी भाषण की शुरुआत की। बंद होते स्कूल, चौक चचौराहों पर रघुवर की लगती फोटो पर तंज कसते हुए कहा कि सप्ताह में तीन दिन अंडे बच्चों को दिए जाते थे। आज दो हो गए, रघुवर सरकार बच्चों का अंडा चोरी कर रही है। वहीं कांग्रेस में शामिल हो रहे प्रदीप प्रसाद को हजारीबाग और कांग्रेस के लिए च्यवनप्राश बताया। संगठन का कार्य करने की बात कहते हुए अध्यक्ष ने बूथ समिति बनाने और मिलकर एक ऐसा टीम बनाने की बात कहीं जो हर मौसम में विपरित परिस्थितियों में साथ रहे। इन्होंने भी किया सभा को संबोधित पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम, पूर्व अध्यक्ष सह विधायक लोहरदगा सुखदेव भगत, प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, शिवलाल महतो, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी,सीपीएम से कांग्रेस में शामिल हो रहे रजी अहमद ने सभा को संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.