Move to Jagran APP

उपायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार

हजारीबाग : पथ परियोजनाओं एवं अन्य आधारभूत विकास परियोजनाओं में भूमि हस्तांतरण/अधिग्रहण, उपयोगिता स्थ

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jun 2018 10:15 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jun 2018 10:15 PM (IST)
उपायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार
उपायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार

हजारीबाग : पथ परियोजनाओं एवं अन्य आधारभूत विकास परियोजनाओं में भूमि हस्तांतरण/अधिग्रहण, उपयोगिता स्थानान्तरण (यूटिलिटी सि¨फ्टग) की समीक्षा को लेकर शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने की। बैठक में उपायुक्त ने विभागवार चल रही व लंबित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लंबित योजनाओं को समयसीमा के अंदर निष्पादन नहीं करने को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मौके पर एनएचएआई व रामकी कम्पनी को 28 जून तक बाईपास रोड चालू करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी परियोजनाओं में विद्युत विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग एवं वन विभाग को उनके स्तर पर उपयोगिता स्थानान्तरण/क्लियरेंस से संबंधित सभी मामलों को 27 जून तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। गोरहर-चोरदाहा एनएच-2 सिक्स लेन में टोल प्लाजा के लिए भूमि निर्धारित करने और सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया।

loksabha election banner

बैठक में हजारीबाग-बड़कागांव बुकरू-बीजूपाड़ा टंडवा-चतरा पथ पर कार्य शीघ्र समाप्त करने और हजारीबाग-बड़कागांव चौक तक अगले तीन माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साज के कार्यों को समय सिमा में पूर्ण कराने के लिए हजारीबाग जिले में मुख्यालय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। साज व पथ निर्माण विभाग को खपरियावां पूल का मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। वहीं पथ निर्माण से संबंधित सभी योजनाओं को अगले तीन माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त सहित अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी शब्बीर अहमद, कार्यपालक दण्डाधिकारी मिथिलेश झा, उप निदेशक डीवीसी, कार्यपालक अभियंत विद्युत पंचानन ¨सह, प्रतिनिधि गेल, परियोजना निदेशक एनएचएआई, उप प्रबन्धक रामकी कम्पनी, उप मुख्य परि. निदेशक डीएफसीसीआईएल, रेलवे, महाप्रबन्धक ईरकॉन, सहा. प्रबन्धक एनटीपीसी, सहा. प्रबन्धक ओएनजीसी, कार्यपालक अभियंता-एसएचएजे (साज)/नेशनल हाईवे/आरसीडी सहा. अभियंता-पीडब्ल्यूडी/भवन निर्माण/विद्युत/पेयजल स्वच्छता, अंचलाधिकारी-बरही, विष्णुगढ़, चौपारण एवं बड़कागांव आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.