Move to Jagran APP

इफ्तार पार्टी में दिखा सौहार्द का शानदार नजारा

हजारीबाग : रमजानुल मुबारक अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है। ईद की खुशियां बहुत जल्द रोजेदारों

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Jun 2018 08:28 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jun 2018 08:28 PM (IST)
इफ्तार पार्टी में दिखा सौहार्द का शानदार नजारा
इफ्तार पार्टी में दिखा सौहार्द का शानदार नजारा

हजारीबाग : रमजानुल मुबारक अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है। ईद की खुशियां बहुत जल्द रोजेदारों का नसीब होने वाली है। । इस अवसर पर चहुंओर हर्ष व उत्साह का माहौल व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में दावते इफ्तार का दौर चल रहा है। इस क्रम में आपसी सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द का अनुपम नजारा भी दिखाई दे रहा है। देश की गंगा जमुनी तहजीब की छटा बिखेरती यह दावत शांति और सदभाव का संदेश देते नजर आ रहे हैं।

loksabha election banner

---------------

दावते इफ्तार में पहुंचे सर्वधर्म के लोग

जासं, हजारीबाग : स्थानीय कुरैशी मुहल्ला निवासी समाजसेवी व मानवाधिकार कार्यकर्ता बाबर कुरैशी की ओर से आयोजित दावते इफ्तार में सर्वधर्म समभाव का अनुपम नजारा दिखाई दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सर्वधर्म के लोग शामिल हुए और रोजेदारों को शुभकामना दी तथा ईद पर्व की अग्रिम बधाई भी दी। वक्ताओं ने कहा कि पवित्र रमजान महीना अब समापन की ओर है। रोजेदारों को अब ईद की खुशियां मिलने वाली हैं। इसके बाद मगरिब की अजान होते ही सभी लोग इफ्तार में शामिल हुए। बाद में मगरिब की सामूहिक नमाज अदा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. जैन रामिश, सैयद मतीनुल हसन, बटेश्वर प्रसाद मेहता, डा. जमाल अहमद, समाजसेवी ललन प्रसाद, सैयद रौनक अजीम, शकील बिहारी, राकेश गुप्ता, ¨टकू खान, मुस्लिम कुरैशी, इजराइल कुरैशी, शादाब कुरैशी, शोऐबा इमाम, शोऐब इमाम सहित बड़ी संख्या में सर्वधर्म के लोग शामिल थे।

---------------

पूर्व मुखिया के दावते इफ्तार में उमड़े लोग

जासं, हजारीबाग : सदर प्रखंड के लालपुर चौक में पूर्व मुखिया मुन्ना ¨सह के तत्वावधान में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन में चानो, ओरिया, बहेरी सहित आस-पासके कई गावों में लोग शामिल थे। ज्ञातव्य हो कि पूर्व मुखिया द्वारा विगत दो दशक से यह आयोजन करते आ रहे हैं। पूर्व मुखिया के दावते इफ्तार में मुख्य रूप से पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, थाना प्रभारी राजीव ¨सह, ओरिया मुखिया दिलीप पासवान, पूर्व प्रमुख जीवनारायण राम, कयूम अंसारी, विष्णु साव, इजहार अंसारी, मो. इम्तियाज, सलाउद्दीन अंसारी, मो. कादिर, विजय राणा, उमेश मंडल, छत्री गोप, सुजीत ¨सह, सुधीर ¨सह, अनुप ¨सह, शैलेंद्र ¨सह, अशोक कुमार, किशोरी महतो, मनोज पासवान, विनोद पासवान, जानकी महतो, दशरथ, दिनेश गोप, सतीश ¨सह, र¨वद्र कुमार, उमेश ठाकुर, एजाज अंसारी, गब्बर, डॉ. बलदेव, पप्पू यादव, वीररू यादव आदि मौजूद थे।

-----------------

सर्वधर्म समभाव गोष्ठी व दावत-ए-इफ्तार

जासं, हजारीबाग : आज जिला लोक समिति और नव भारत जागृति केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सर्वधर्म समभाव बैठक और दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। बैठक के शुरू में एनबीजेके अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कहा कि रमजान का यह पवित्र महीना रोजेदारों के मन-शरीर को शुद्ध करता है और हमारी कामना है कि पूरे समाज में शान्ति-सद्भावना बनी रहे। शमशेर आलम ने कहा कि धर्म के नाम पर हमें एक होना चाहिए क्योंकि सभी धर्मों का सन्देश समान है। राजद नेता अर्जुन यादव ने व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में धर्मों को शामिल नहीं करने की अपील की। डॉ. फारुकी ने कहा कि राजनीति से धर्म का संबंध जोड़ने से अशान्ति फैलती है इसलिए अपने धार्मिक कर्तव्यों को सच्चे दिल से निभाना चाहिए। मुर्दा कल्याण समिति के मो. खालिद ने रोजा को इस्लाम का एक आधार मानते हुए कहा कि सभी धर्मों के प्रति समान दृष्टि रखना बेहद ऊंची बात है। अधिवक्ता स्वरुप चंद जैन ने जम्हूरियत को सर्वोपरि मानते हुए इसकी मजबूती पर बल दिया और कहा कि कानून को जनता अपने हाथों में नहीं ले। पूर्व प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने फिराक गोरखपुरी के शेर कारवां आते गए, हिन्दोस्तां बनता गया से अपना वक्तव्य शुरू किया। अंत में भूतपूर्व प्राध्यापक प्रो. राधेश्याम अंबष्ठ ने कहा कि रोजा रखना प्रार्थना करने का एक तरीका है और मंदिर या मस्जिद तो एक प्रतीक है। ईश्वर या अल्लाह हमारे दिलों में निवास करते हैं। गोष्ठी में एनबीजेके सचिव सतीश गिरिजा भी मौजूद थे। मंच संचालन शंकर राणा ने किया। आयोजन में राजीव ¨सह, मो. नईम, अन्नू कुमार, सुजीत मिश्रा, शैलेश कुमार, मनीषा, शाहजहां खातून आदि का प्रमुख योगदान रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.