Move to Jagran APP

योग्य बन देश के चहुमुखी विकास में दें योगदान : जयंत

जासं हजारीबाग डीएवी पब्लिक स्कूल कनहरी रोड में रविवार को 12 वें नारायण दास प्रतिभा-

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Jul 2019 06:53 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jul 2019 10:58 PM (IST)
योग्य बन देश के चहुमुखी विकास में दें योगदान : जयंत
योग्य बन देश के चहुमुखी विकास में दें योगदान : जयंत

जासं, हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल कनहरी रोड में रविवार को 12 वें नारायण दास प्रतिभा-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद जयंत सिन्हा ने प्रतिभा संपन्न छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि जयंत सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप कल के भविष्य हैं और आप पर भारत को विश्व के सिहांसन पर स्थापित करने की जवाबदेही है। आप कठोर साधना करते हुए अपनी बहुमुखी क्षमता के संवर्धन में निरंतर काम करें। खुद को योग्य और सक्षम बनाएं तथा एक सफल नागरिक बनते हुए के भारत के चहुमुखी विकास में अपना योगदान दें। मुख्य अतिथि ने बारहवीं कक्षा में पूरे झारखंड में साईंस में प्रथम, द्वितीय तथा मानविकी में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अक्षत अग्रवाल, हिमांशुराज एवं श्रेया शीतल के अभिभावकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में माता-पिता के सहयोग की विशेष भूमिका होती है। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित डीपीएस धनबाद की प्राचार्या सरिता सिन्हा ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए आगामी जीवन में भी कठोर परिश्रम करने की सीख दी। समारोह की अध्यक्षता करती हुई झारखंड जोन डी की एआरओ ने कहा कि डीएवी संस्थान अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने सांसद महोदय को डीएवी स्कूलों के विस्तार में हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर विश्षि्ट सेवा के लिए शिक्षक सुरेश साह, संपा श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, बलदेव पाण्डेय, अष्विनी कुमार, एनके मिश्रा, आफताब आलम, पूनम सिन्हा, मनोज खंडेलवाल, भरत साह और धीरज गाप्ता को मुख्य अतिथि ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। नवल किशोर मिश्रा को विद्यालय के बाद पिछड़ी जाति बालिका विद्यालय में कक्षा लेने तथा वहाँ के दो बच्चों को राज्य स्तर पर संस्कृत प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्राचार्य अषोक कुमार ने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर प्रयास करते रहें। प्राचार्य ने सभी आगत अतिथियो एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि आगामी वर्षों में भी स्कूल बेहतर परिणाम के लिए प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर विशेष हवन यज्ञ का आयोजन करते हुए निष्काम कर्मयोगी नारायण दास ग्रोवर को याद किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आईजी दीपक वर्मा, रंजन जैन, हरीश श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार, सुनिल सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका अनन्या एवं हन्नी सिन्हा ने किया। मंच संचालन अंशिका एवं अनुष्का राठौर ने किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.