Move to Jagran APP

फसल राहत योजना के तहत पंजीकरण में लाएं तेजी : उपायुक्त

फ़सल राहत योजना के तहत पंजीकरण में लाएं तेजी उपायुक्त

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 06:57 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 06:57 PM (IST)
फसल राहत योजना के तहत पंजीकरण में लाएं तेजी : उपायुक्त
फसल राहत योजना के तहत पंजीकरण में लाएं तेजी : उपायुक्त

फसल राहत योजना के तहत पंजीकरण में लाएं तेजी : उपायुक्त

prime article banner

जासं, हजारीबाग : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। मौके पर उपायुक्त ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए वैकल्पित खेती पर बल दिया। बरसात की कमी से हुए किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार की फ़सल राहत योजना में किसानो के पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। सप्ताह में दो दिन लगने वाले उपायुक्त के जनता दरबार में सभी प्रखंडों के आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं के आवेदन आते है उन आवेदनों को संबंधित विभाग और अंचल में हस्तांतरित किया जाता है उन आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक निष्पादन कर सूचित करें। उन्होंने प्रत्येक विद्यालयों में जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने वाले कार्य को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने को कहा। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा, श्रम, कृषि, स्वास्थ्य, जिला समाज कल्याण, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, लघु सिचाई, चिकित्सा, कल्याण, मत्स्य, जेएसएलपीस, पेयजल विभाग समेत अन्य विभाग की समीक्षा कर ससमय योजनाओं का लाभ लाभुको को मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पीएम आवास (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए अधूरे आवास को पूर्ण कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया, स्वीकृत आवासों के प्रथम किश्त के भुगतान पर देरी नही करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बच्चों के विभिन्न रोगों से बचाव के लिए चलने वाले नियमित टीकाकरण एवं कोविड बूस्टर डोज कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत, पेयजल को निर्देशित करते हुए कहा की वर्तमान में लगभग सभी विद्यालय प्रारंभ हो गए हैं। इस परिस्थिति में विद्यालय में बिजली, पानी, शौचालय आदि पूर्णरूपेण क्रियाशील रहे यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सर्वजन पेंशन योजना के द्वारा समाज के विभिन्न श्रेणी के लोगों को दी जा रही पेंशन योजनाओं के लाभुकों का सत्यापन करने के लिए अभियान चलाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। पशुपालन से संबंधित मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों के चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने एवं लाभुकों को उसके गांव अथवा पंचायतों में कैंप लगाकर पशुधन का वितरण करने का निर्देश दिया साथ ही राज्य स्तर पर जिले की स्थिति अच्छी हो इसको लेकर सभी संबंधित को कोआर्डिनेशन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। आपूर्ति विभाग द्वारा टाटीझरिया, चुरचू एवं कटकमसांडी के खाद्यान्न के गोदाम को क्रियाशील कर अनाजों का भंडारण करने की बात कही। साथ ही चलकुशा में खाद्यान्न गोदाम की छत की जर्जर स्थिति पर उपायुक्त ने छत मरम्मती के लिए एस्टीमेट रिपोर्ट बना कर समर्पित करने का निर्देश चलकुशा बीडीओ को दिया। इस अवसर पर उपायुक्त के अलावा डीएफओ, बरही एसडीओ, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ सीओ व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.