Move to Jagran APP

शिक्षकों ने लिया दो-दो पौधा लगाने का संकल्प

उमेश दांगी बड़कागांव केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार एवं दैनिक जागरण क

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 08:36 PM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 08:36 PM (IST)
शिक्षकों ने लिया दो-दो पौधा लगाने का संकल्प
शिक्षकों ने लिया दो-दो पौधा लगाने का संकल्प

उमेश दांगी, बड़कागांव : केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार एवं दैनिक जागरण के संयुक्त पहल पर पर्यावरण को संतुलित करने एवं जल संरक्षण व संचयन करने के अभियान को सफल बनाने को लेकर बड़कागांव कन्या बालिका उच्च विद्यालय सभागार भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू की अध्यक्षता में बैठक की गई। संचालन बीआरपी अभय कुमार एवं धनंजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने दो-दो पेड़ अपने विद्यालय परिसर में लगाने का संकल्प लिया। साथ ही साथ जल संचयन को लेकर बाकी बचे विद्यालय परिसर में सोख्ता गड्ढा निर्माण करने का निर्णय लिया। वही स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान बड़कागांव उच्च विद्यालय परिसर में बच्चों एवं बच्चियों द्वारा शिक्षकों के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया तथा जमा कूड़ा करकट व गंदगी को किनारे गड्ढे में डाला गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों व बच्चों के सहयोग से कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए मुहिम को सफल बनाने तथा साबुन बैंक ,कूड़ा दान, गड्ढा सोख्ता का निर्माण ,जल सेना का गठन कर स्वच्छ व समृद्ध भारत के सपनों को साकार करने में सहयोग करें आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होने के साथ-साथ उपदेशक भी हैं जिनके ऊपर जितनी भी जिम्मेदारी मिलेगी वह अपना कदम पीछे नहीं रखेंगे और बेहिचक कार्य को अमलीजामा पहनाकर अभियान को सफल बनाएंगे। मौके पर शिक्षक डॉ राजेंद्र कुमार दास ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर कार्यों का भार बढ़ता जा रहा है जिससे शैक्षणिक कार्यों में दिक्कतें उत्पन्न होती हैं फिर भी इस मुहिम को हम सभी मिलकर सफल बनाएंगे साथ ही साथ उन्होंने अपील की कि मुखिया व वार्ड सदस्य के माध्यम से बीपीएल, पीला ,लाल कार्ड धारियों को राशन सफाई को ध्यान में रखकर दिया जाए जिससे एक अच्छा संदेश जाएगा और वह सफाई अभियान में अपना रुचि बढ़ाएंगे इससे कर्तव्य बोध होगा।

loksabha election banner

क्या है समस्या ...

आए दिन जिस तरह से पेड़ों की कटाई लगातार हो रही है और जलस्तर दिनोंदिन नीचे जा रहा है उससे पर्यावरण असंतुलित होने के साथ-साथ और जल संकट का सामना करना पड़ सकता है जो देश के राजस्थान समेत कई राज्यों में विकराल रूप धारण कर चुकी है जिसकी रोकथाम हेतु झारखंड राज्य में राज्य सरकार व दैनिक जागरण के संयुक्त पहल से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि समय रहते उक्त समस्याओं से निजात पाया जा सके और हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो

कौन-कौन थे शामिल ..

स्वच्छ भारत एवं समृद्ध भारत अभियान के तहत पर्यावरण को संतुलित बनाने एवं जल संचयन व संरक्षण करने के अभियान को सफल बनाने को लेकर की गई विशेष बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू, बीआरपी अभय कुमार, धनंजय कुमार दास, सीआरपी दीपक कुमार, तनवीर अख्तर, राजेंद्र प्रजापति, रामदेव प्रसाद साहू ,अजय कुमार, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, रवि कुमार पाठक, नागेंद्र कुमार ,उचित्रा देवी, अवधेश कुमार, रुस्तम अंसारी, पन्नालाल, सुधीर कुमार ,राजीव कुमार, बैजनाथ पांडे ,रविद्र कुमार, गोपाल प्रसाद गुप्ता ,रघुनाथ तिवारी ,शोभा देवी ,चंचला देवी ,किरण देवी, मीनू देवी, नगीना कुमारी, बसंती कुमारी ,पुष्पा देवी, मोहम्मद असलम ,राकेश कुमार दास, इ•ाहार अली, संतोष कुमार, बुधन कुमार, देव प्रकाश, देवप्रसाद महतो, नरेश कुमार यादव, नागेश्वर राम, सच्चिदानंद तिवारी, मोहम्मद अजहर अली, विजय कुमार, रामविलास साहू, जनार्दन साहू ,अमृत भुइयां, महेंद्र महतो, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक -शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे।

बॉक्स ...

प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में चला स्वच्छता अभियान

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान बड़कागांव प्लस टू उच्च विद्यालय स्कूल परिसर सहित प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान को चार ग्रुप में बांटा गया जिसमें सभी को अलग-अलग कार्य सौपे गए और स्कूल परिसर के साथ-साथ आसपास के स्थलों को साफ किया गया तथाकूड़ा किनारे गड्ढे में डाला गया । जिसमें मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक कुलेश्वर महतो, राजेश रंजन गुप्ता, अशोक राम ,संतोष कुमार ,अमित शर्मा, जितेंद्र कुमार, सुधा कुमारी, मदन कुमार, कृष्ण कुमार कन्हैया, आनंद नाग आदि शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.