Move to Jagran APP

आसमान से बरस रही आग, जीना हुआ मुहाल

बरही बरहीवासी तल्ख धूप तेज गर्मी व उमस से काफी हलकान परेशान हैं। उमस भरी इस गर्मी के

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 07:41 PM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 07:41 PM (IST)
आसमान से बरस रही आग, जीना हुआ मुहाल
आसमान से बरस रही आग, जीना हुआ मुहाल

बरही : बरहीवासी तल्ख धूप, तेज गर्मी व उमस से काफी हलकान परेशान हैं। उमस भरी इस गर्मी के कारण कहीं भी लोगों को चैन नहीं। पसीने से तरबतर लोग दिन भर राहत पाने के लिए छांव की तलाश करते दिख रहे हैं। तो कई लोग नदी व डैम में डुबकी लगा कर गर्मी से राहत पाने की जुगत में रहते हैं जिसमें खासकर बच्चे शामिल हैं जो मौका मिलते ही टोली बना कर नदी व तलाब में अटखेलियां करने पहुंच जाते हैं। जहां बच्चे खूब मस्ती कर रहे हैं। करीब एक सप्ताह से पारा लगातार उछाल पर है। जिससे लोग बेहाल हो गये हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर के समय तो मानो आसमान से आग के गोले गिरते हैं। गांव से लेकर शहर तक का इलाका सन्नाटे में तब्दील हो जाता है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग जरूरी कार्य रहने पर ही घर से निकल रहे हैं। लू के थपेड़े के कारण लोग घर का जरूरी सामान को सुबह या शाम को खरीदारी करने को मजबूर हैं।वहीं दूसरी ओर जिनके घर शादी विवाह जैसे कार्यक्रम है उन्हें मजबूरी बस मार्केटिग के लिए घर से बाहर जाना पड़ रहा है।

loksabha election banner

गर्मी से बढ़ा चौतरफा परेशानी

बरही वासी इस उमस भरी गर्मी से यूं ही परेशान हैं। दूसरी ओर गर्मी आते ही चौतरफा परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। बिजली रानी भी आंख -मिचौली शुरू कर दी है। नित्य दिन गर्मी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है वहीं जल संकट गहराता जा रहा है। गर्मी के मौसम में भूगर्भ का जलस्तर लगातार नीचे ही चला जा रहा है। अधिकतर कुआं, चापाकल, नदी, तलाब सूख चुके हैं। कई घरों के बोरिग भी फेल होने लगा है। ब

कोल्ड ड्रिक व मौसमी फल की बढ़ी बिक्री

इस भीषण गर्मी के कारण सत्तू, आमझोरा, लस्सी, शीतल पेयजल, कॉल ड्रिक, नीबू पानी, नारियल पानी, गन्ने का जूस, आइसक्रीम आदि दुकानों से लेकर मौसमी फल खीरा, तरबूज, ककड़ी, बेल आदि की दुकानों में भीड़ बढ़ गई है।

गर्मी से बचने के उपाय

जानकारों का मानें तो गर्मी में जब भी घर से निकले कुछ खाकर और पानी पीकर ही निकले।

गर्मी में सूती और हल्के रंग के कपड़े पहने, गर्मी में घर से निकलने पर आंखों में रंगीन चश्मा पाने और मुंह पर रुमाल से ढक लें। गर्मी में कच्चे आम को पका कर लस्सी पिये इससे लू नहीं लगता। अगर लू लग जाये तो कच्चे आम को पकाकर उसका लसी भी पी सकते हैं, कच्चे आम को पकाकर पूरे बदन में लगाकर एक घंटा छोड़ दें, फिर स्नान करें, राहत मिलेगी। गर्मी में प्याज का सलाद जरूर खाएं। घर में बनी ठंडी चीजों का सेवन करें। घर से निकलते वक्त पूरे शरीर कपड़ों से ढका होना चाहिए। बैग में पानी का बोतल रखें।

होने वाली बीमारियां

पीलिया, हीट स्ट्रोक, टाइफाइड, चिकन पॉक्स, डिहाईड्रेशन, फूड प्वाइजनिग, खसरा, बुखार, उल्टी दस्त, सिरदर्द, ब्लड प्रेशर, आंखों का इन्फेक्शन, चक्कर आना, घबराहट होना, घमोरियां, थकान

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.