Move to Jagran APP

कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, महायज्ञ शुरू

इचाक प्रखंड के आसिया गांव में बुधवार से आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ शिव पंचायत ह

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 08:09 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 08:09 PM (IST)
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, महायज्ञ शुरू
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, महायज्ञ शुरू

इचाक : प्रखंड के आसिया गांव में बुधवार से आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ शिव पंचायत हनुमत सह देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में 4001 महिलाएं व कन्याएं शामिल हुए । कलश यात्रा में आसिया, बरवा, मंदनपुर, अलौन्जा, चंदा, कुरहा समेत कई गांवों के श्रद्धालुगण शामिल हुए। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जयश्री राम के नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया था। कलशयात्रा असिया गांव का से होते हुए बोधी बागी, कुरहा, इचाक बाजार होते हुए प्रसिद्ध सूर्य मंदिर तालाब पहुंचे। जहां अयोध्या के यज्ञाचार्य राजेन्द्र शास्त्री, उपाचार्य शम्भू पांडेय, गणेश पांडेय व सुदामा पांडेय ने भूमि, गंगा व पंचदेवता पूजन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल धारण करवाया । पुन: कलशयात्रा यज्ञ मंडप पहुंचकर कलश को विधिवत रूप से स्थापित कराया गया । मुख्य पुजारी महेश प्रसाद मेहता व उनकी पत्नी द्वारा सम्पन्न कराया । यज्ञ के दौरान सन्ध्या महाआरती के बाद कृष्णाप्रिया महराज वृंदावन मथुरा एंव दिनेशचार्य महाराज अयोध्या के प्रवचन से माहौल को भक्तिमय कर दिया। । साथ 15 मई की रात शहनाज अख्तर व 16 मई को राजू हलचल झांकी द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा । ज्ञात हो कि यज्ञ की पुर्णाहूति 16 मई को पूजन, हवन, भंडारा, महाप्रसाद के वितरण के साथ किया जाएगा। महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष वीरबल प्रसाद मेहता,उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मेहता,सचिव बैजनाथ प्रसाद मेहता,उप सचिव अशोक प्रसाद मेहता, कोषाध्यक्ष कैलाश प्रसाद मेहता, प्रदीप मेहता, प्यारी महतो, अरुण मेहता, सुरेश मेहता, रामकुमार मेहता, अवधेश मेहता के अलावा समिति के 21 सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। वहीं श्री राम सेवा संगठन व बाजार के व्यवसायियों की ओर से भक्तजनों के लिये शरबत की व्यव्स्था की गई है। कलश यात्रा में कांग्रेस नेता दिगम्बर मेहता, विधायक प्रतिनिधि रणजीत मेहता, जेवीएम नेता बटेश्वर मेहता, लिलो मेहता, मुनेंद्र मेहता, सुनील मेहता, रामलखन मेहता, मुखलाल मेहता, महेश मेहता, अशोक मेहता, इंद्रदेव मेहता, बालेश्वर मेहता समेत भारी संख्या श्रद्धालु शामिल थे।

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.