Move to Jagran APP

जिले में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

जागरण टीम गुमला ईद मिलादुन्नबी का पर्व मंगलवार को जिला मुख्यालय व प्रखंडों में धूमधाम से मनाया

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 07:58 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 07:58 PM (IST)
जिले में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
जिले में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

जागरण टीम, गुमला: ईद मिलादुन्नबी का पर्व मंगलवार को जिला मुख्यालय व प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया। गुमला शहर में अंजुमन इस्लामिया के थाना रोड स्थित कार्यालय में नाजिम-ए-आला अब्दुल जब्बार रजवी, कार्यकारी सदर इरसाद खान, कार्य सचिव खुर्शीद आलम की संयुक्त अध्यक्षता में ईद मिलादुन्नबी का सुबह आठ बजे फातिहा ख्वानी कराया गया। फातिहा ख्वानी में मौलाना इब्राहिम रब्बानी, जामा मस्जिद के नायब इमाम हाफिज इरसाद , मोती मस्जिद के इमाम हाफिज जाहिद , कादरिया रिजविया मदरसा के प्रधान हाफिज सरफराज नाजा ने कुरान की तिलावत और नाते रसूल पढ़कर देश में अमन और चैन के लिए दुआ किये , फातिहा ख्वानी के बाद जामा पठान पंचायत के सदर मो मिन्हाजुद्दीन , इदरिसिया पंचायत के सदर सहजाद अनवर ,अंजुमन के पूर्व सचिव हाजी रियाज अनवर , जामा मस्जिद के ओहदेदार मुन्ना इरफान , राय पंचायत के सरपरस्त कलाम असदकी , रब्बानी कमिटी के अध्यक्ष आमिर खान , मुस्लिम ब्रदर कमिटी के अध्यक्ष मो . राशिद की अगुवाई में अंजुमन के द्वारा लंगर बांटा गया। लंगर के बाद मुहल्लों में बच्चों ने परचम कुशाई करते हुए गश्त कर निशान के साथ घूमे और बढ़चढ़कर नाते रसूल पेश कर खुशियां बांटा ।

loksabha election banner

पालकोट प्रखंड में पैंगबर हजरत मोहम्द साहब की यौमे पैदाइस के मौके पर मंगलवार को ईद मिलाद उन नबी का जश्न मनाया गया व जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया । ईद मिलाद उन्नबी को लेकर घरों मोहल्लों और इबादतगाहों को रोशनी से सजाया गया। मौके पर समुदाय के सदर सगीर मिया,खालिक मिया, ललकार हैदर, रिजवान खान, कमालुदीन कादरी, सलाउदिन कादरी, फिरोज खान , गुड्डु खान, इमरान मिया, आदि लोग शामिल थे।

भरनो प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी का पर्व अकीदतमंदी सादगी और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया। पर्व को लेकर प्रखंड के परसा, मलगो,अमनपुर,सूपा,पबेया, लालटोली,बूढ़ीपाट,रायकेरा लौंगा,डोम्बा आदि गांव के मुस्लिम धर्मावलंबी अपने अपने गांव में जुलूसे मोहम्मदी निकाली।

भरनो बस्ती स्थित जामा मस्जिद में कुरानखानी और ़फातेहखानी के बाद इमाम हुसैन बांदवी ने कहा हमारे नबी हजरत मुस्तफा स वैल्हे वस्लम द्वारा प्यार और मोहब्बत से इस्लाम फैलाया गया।यह उर्दू का तीसरा महीना रबीउल अवल चल रहा है,इसी महीने के बारहवीं तारीख को हमारे नबी का जन्म और वफात भी हुआ था,इसी की याद में ईद मिलादुन्नब्बी का पर्व मनाया जाता है। मौके पर सभी गाँव के अंजुमन के सदर और सदस्यों समेत सकीम अंसारी,महबूब खान, तबरेज खान,जहांगीर खान, इनायत अली,नूर इकराम, नबी फराश,मुस्ताक आलम, जमाल मियां,मिन्हाज आदि मौजूद थे। रायडीह प्रखंड में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस निकाला गया। नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, सरकार की आमद मरहबा मरहबा, पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल के नारे लगाए गए। थाना से विधि व्यवस्था संधारण में एएसआई प्रसिद्ध तिवारी, सरकार मुर्मू सशत्र बलों के साथ थे। इस मौके अंजुमन इस्मालिया नवागढ़ पतराटोली के सदर मो जहरुद्दीन राय हबीबी, शहीद मल्लिक, अशरफ राय लालो, जमील खान, शेख समीर, आफताब आलम, कुर्बान राय,गुलाम सरवर, तौहीद आलम, एजा•ा राय,अफरीदी राय, सादो राय,नाजिम खान,अफजल खान आदि शामिल थे।

डुमरी प्रखंड अंतर्गत मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा अपने मुहल्ले व मस्जिद में एकत्रित होकर कुरान खानी, मिलादुन्नबी, ़फातिहाखानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने शिरकत फरमाकर अपने प्यारे नबी के नाम दरुदो सलाम का नजराना पेश किया। धर्मावलंबियों ने बताया की यह उर्दू का तीसरा महीना रबीउल अवल चल रहा है इसी महीने के बारहवीं तारीख को हमारे नबी का जन्म और वफात हुआ था। इसी की याद में ईद मिलादुन्नब्बी का पर्व मनाया जाता है। जरूरत है नबी के नक्से कदम पर चलने की, तभी दिन और आखरत दोनों जगहों पर कामयाबी मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.