Move to Jagran APP

गांधीजी के स्वच्छ भारत का सपना को करें साकार

जागरण टीम,गुमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्य तिथि के अवसर पर विकास भवन के सभागार में जिला के पदाधिकारियों ने बापू को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए डायरेक्टर मुस्तकिम आदि मौजूद

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 Jan 2019 08:13 PM (IST)Updated: Wed, 30 Jan 2019 08:13 PM (IST)
गांधीजी के स्वच्छ भारत का सपना को करें साकार
गांधीजी के स्वच्छ भारत का सपना को करें साकार

गुमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्य तिथि के अवसर पर विकास भवन के सभागार में जिला के पदाधिकारियों ने बापू को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए डायरेक्टर मुस्तकिम आदि मौजूद थे। अधिकारियों ने शहर के गांधी स्मारक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने गांधीजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर उप विकास आयुक्त ने गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने की बात कही। साथ ही कुष्ठ मुक्त भारत बनाने का उनका जो सपना था उसे भी साकार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक जन जागरुकता अभियान चलाने की बात कही। ताकि अधिक से अधिक लोग जागरुक होकर भारत को कुष्ठ मुक्त बना सकें। डॉ. गौतम कुमार ने कुष्ठ उन्मूलन पर अपने विचार रखें। उन्होंने कुष्ठ के लक्षण के बारे बताया तथा त्वचा में बदलाव या संवेदना में कमी आने पर अपने नर्स या बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता से संपर्क करना चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीआरडीए डायरेक्टर मुस्तकिम अंसारी, नेप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, डा. गौतम कुमार, सदर बीडीओ ,अभियंता आरके गुप्ता आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल टोटो रामपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के निदेशक रामेश्वरी उरांव ने कहा कि महात्मा गांधी अ¨हसा के पुजारी थे। स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से लड़ाई लड़ी। मौके पर संजय उरांव, सरोजी केरकेट्टा, किरण गुप्ता, कमला देवी, प्रवीण आरा, गौसिया प्रवीण, सीताराम बड़ाइक, रेवती देवी, महावीर महतो आदि मौजूद थे। इधर बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने की बात कही। आज पूरा देश गांधी जी के स्वच्छता अभियान पर काम कर रहा है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। मौके पर पर प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रमुख रामप्रसाद बढ़ाईक , थाना प्रभारी अनिल नायक ,प्रदीप कच्छप , राम सदानंद , धीरजन साहू ,राम उरांव, मरवाड़ी उरांव, ज्योति लाल महतो आदि मौजूद थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुषमा किरण कुजूर के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर कुष्ठ स्पर्श जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया,स्वस्थ्य उपकेंद्रों के स्वस्थ्यकर्मियों,विद्यालयों के शिक्षकों,छात्र-छात्राओं,आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका आदि शपथ ग्रहण में शामिल हुए। चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुषमा कुजूर ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 13 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों के साथ सभी लोग सामान्य व्यवहार करें। क्योंकि यह कोई छुआछूत की बीमारी नही है। प्रखंड में वैसे लोग जो कुष्ठ रोग से ग्रसित है,वैसे रोगियों को नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में आकर इलाज करवाने की अपील की। इस मौके पर डा. अखिलेश टोप्पनो,डा. राकेश कुमार, डा. जयापूर्ति, डा. जयदेव गोराई, डा. आशुतोष ¨सह, बीपीएम र¨वद्र कुमार, दुर्गा देवी, पुनीत कुमार, प्रवीण कुमार, सत्येंद्र ¨सह, कारीराम महली, रमेश साहू समेत कई लोग मौजूद थे।

इधर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी कांग्रेस कार्यालय में गांधी जी की पुण्य तिथि मनाया गया। गांधीजी के तस्वीर पर माल्यार्पण् कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि देने वालों में वरीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मानिक चंद साहु, महिला अध्यक्ष अमृता भगत, ओबीसी सेल के अध्यक्ष राजीव रंजन, शाहजहां अंसारी, दीपक कुमार, अकील रहमान, रामनिवास प्रसाद, अरुण गुप्ता, मो. कलाम, मो. मोख्तार, मो. एजाज, रुपेश कुमार सन्नी, रामेश्वरी उरांव, मो. शाहिद , मो. शदाब, ब्रजेश ¨सह, रफी अली, उजैर अली, सुहैब रहमान, अमर प्रदीप कुजूर, लालकेश्वर महतो, गुर¨वद ¨सह, उत्तम साहु, दिवाकर ¨सह, धीरज बाड़ा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.