Move to Jagran APP

गांव का विकास देख विरोधियों को राजनीति करने की नहीं मिल रही जगह : नीलकंठ

गुमला : राज्य के ग्र्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा ने कहा है कि

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 07:14 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 07:14 PM (IST)
गांव का विकास देख विरोधियों को राजनीति करने की नहीं मिल रही जगह : नीलकंठ
गांव का विकास देख विरोधियों को राजनीति करने की नहीं मिल रही जगह : नीलकंठ

गुमला : राज्य के ग्र्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा ने कहा है कि जनता ने विकास के लिए केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और राज्य में रघुवर दास नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को चुनने का काम किया था। हम जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। विकास को देखकर राज्य के विपक्षी दलों को यह भय सताने लगा हे कि उन्हें राजनीति करने की जगह नहीं मिल रही है। इसलिए अनर्गल प्रलाप कर विपक्षी दल जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी मंशा कभी सफल नहीं होगी। डुमरी प्रखंड मुख्यालय में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से सोमवार को बनने वाले माडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय और टांगरडीह गांव में साढ़े बारह लाख की लागत से बनने वाले धुमकुड़िया भवन का बारी-बारी से शिलान्यास करने के बाद सोमवार को डुमरी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए मुंडा ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की आत्मा गांवों में बसती है। वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि गांवों के विकास के लिए अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। जिस तरह गांव का विकास होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ है। लेकिन इतना वे जरूर दावा करते हैं कि गांव के विकास के लिए आवश्यक सड़क पुल पुलिया पीसीसी नाली पीने का पानी, रोजगार के साथ ही समाज की आधी आबादी को स्वरोजगार से जोड़ने के काम में हमारी सरकार को भारी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा हर क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना है। हम विकास में भेद भाव नहीं करते हैं। राज्य के हर विधान सभा क्षेत्र में विकास के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र से जिन गांवों में विकास की सुविधाएं नहीं पहुंची है उन गांवों के राज्य संपोषित योजना से सड़के बनायी गई है। कहा श्रद्देय अटल बिहारी वापजेयी ने गांवों को सड़कों से जोड़ने का जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मौका उन्हें भी मिला था काम करने का। शासन में रहते काम तो नहीं किया जब हमारी सरकार ने विकास को गांव-गांव में पहुंचाने का काम किया तब वे राजनीति करने लगे हैं। आपके यहां भी वे आए थे और भाषण देकर चले गए। हमारे सरकार ने जनता की भागीदारी बढ़ी है। काम को गति दिया गया है। इसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम विकास में न राजनीति करते हैं और न राजनीति चाहते हैं। जेएसपीएल से सखी मुंडा का गठन कर रोजगार देने और आय दुगुना करने का काम सरकार कर रही है। जब तक महिलाएं सशक्त और जागरूक नहीं होंगी तब तक विकसित राज्य और विकसित देश की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्हेांने कहा कि कोई भी ऐसा पंचायत नहीं है जतहां हम विकास के लिए अस्सी से नब्बे लाख रुपये मुखिया के फंड में नहंी दिय गया हे। ग्राम सभा कर योजना लेनी है और लागू करनी है। हम गांव के साथ-साथ महापुरुषों को भी सम्मान देने का भी काम कर रहे हैं। बिरसा मुंडा कारागार मे ंएक ऐसा संग्रालय बना रहे हैं जहां राज्य के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के गांव से मिट्टी लाकर स्मारक बनाने का काम नौ जनवरी से 23 जनवरी तक किया जागएा। उन्होंने विकास के विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर केन्द्रीय जनजातीय मामलों के राज्य मं9भ् सुदर्शन भगत ने कहा कि इस प्रखंड कार्यालय के बन जाने से एक ही छत के नीचे सभी कार्यालयों की व्यवस्था होगी और जनता को काम करने के लिए भटकना नहीं होगा। सारी सुख सुविधा के साथ आधुनिक ²ष्टि और तकनीक का इंतजाम होगा। महिलाओं को विशेष सम्मान मिला है। विधायक शिवशंकर उरांव और उपायुक्त शशिरंजन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सविन्द्र कुमार ¨सह, भूपन साहु, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, चैनपुर बीडीओ शिशिर कुमार ¨सह, डुमरी बीडीओ यूनिका शर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष महावीर यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, निर्मला कुजूर, जिवंती एक्का, सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी, भाजयुमो अध्यक्ष मिसिर कुजूर आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.