Move to Jagran APP

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए उमड़ी आस्था की भीड़

गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के नदी व तालाब में बने छठ घाटों पर बुधव

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 06:09 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 06:09 PM (IST)
उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए उमड़ी आस्था की भीड़
उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए उमड़ी आस्था की भीड़

गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के नदी व तालाब में बने छठ घाटों पर बुधवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना का महान पर्व छठ संपन्न हो गया। इसके पूर्व मंगलवार की संध्या श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किये। नेम- निष्ठा के साथ- साथ आशा- विश्वास वाले लोक आस्था के इस महान पर्व में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। घर से लेकर सड़क व नदी- तालाब के छठ घाटों को बेहतर तरीके से साफ किया गया था। पुलिस बल तैनात किया गया। पूरी तरह स्वच्छ वातावरण में श्रद्धालुओं ने अपने- अपने नजदीकी छठ घाटों पर उदीयमान व अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया। इस दौरान जगह- जगह बज रहे छठ गीतों से सारा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। सभी सुसज्जित होकर समय से पूर्व छठ घाटों पर पहुंच गये और पूजन में हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय के सभी घाटों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की नियुक्ति की गयी थी। एसपी, डीसी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी छठ पूजा में बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान जगह- जगह छठ की प्रतिमा भी स्थापित की गयी थी।

loksabha election banner

महागामा :: महागामा -ऊर्जानगर स्थित बसुआ पोखर, लक्ष्मण बांध, हटिया चौक पोखर आदि जगहों में लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया।चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अ‌र्घ्य के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' किय

मेहरमा : इस दौरान अमजोरा- पिरोजपुर शिव मंदिर तालाब के समीप व ¨सघाडी गांव में सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। पिरोजपुर में भक्ति जागरण कार्यक्रम,चंपा व ¨सघाडी में अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकतर छठ घाटों पर स्थानीय समाजसेवियों व अन्य के द्वारा मुफ्त फल,फुल,दुध व गंगा जल वितरित करते देखा गया। पर्व को लेकर चारों ओर भक्ति व उत्साह का माहौल रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, सीओ खगेन महतो व विक्रम शिला ¨हदी विद्या पीठ के कुल सचिव डा. देवेन्द्र नाथ साह सहित अन्य के द्वारा पिरोजपुर छठ घाट पर अ‌र्घ्य अर्पित किया गया।

हनवारा: क्षेत्र के हनवारा गेरुआ नदी, संग्रामपुर सुंदर नदी, नरोत्तमपुर गेरुआ नदी, परसा तेलिया नदी, कोयला गंगटा पोखर एवं अन्य नदी तट पर श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अस्ताचल गामी सूर्य एवं बुधवार को उदय मान सूरज को अ‌र्घ्य समर्पित किया। वही गढ़ी, बध्र्वाड़ा, बिशनपुर, कुशमहरा,विश्वासखानी, डुमरिया, नारायणपुर सहित दर्जनों गांव में छठ पर्व को लेकर जलाशयों तालाबों एवं नदी तटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

सुंदरपहाड़ी :-प्रखंड मुख्यालय समेत सुदूरवर्ती गांव -चंदना डमरु हाट, धमनी बाजार, घटियारी, बांसजोरी, सुंदरमोर महुआडांड़, आदि विभिन्न जगहों छठ व्रती द्वारा विधि विधान के साथ निर्जला रहते हुए डूबते हुए एवं उगते हुए, सूर्यदेव(भास्कर), अ‌र्घ्य देकर अपनी सुख शांति समृद्धि हेतु लोगों आराधना कर दुआ मांगी।

पोड़ैयाहाट : नेम निष्ठा एवं लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन बुधवार को उदयीमान सूर्य के अ‌र्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के चीर एवं सुगाथान नदी, त्रिवेणी के शोरूम में तट पर माधुरी पर गोली सिद्ध बाराहाट आदि के नदी तट पर श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अस्ताचल गामी सूर्य एवं बुधवार को उदय मान सूरज को अर्क समर्पित किया वही देवडांड़, डांड़ै, देवंधा, बक्सरा, बिरनिया, सोनडीहा, पसई, मचखार ,द्रुपद, हरियारी, नवडीहा, कठौन सहित दर्जनों गांव में छठ पर्व को लेकर जलाशयों एवं नदी तटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जहां भर्तियों ने भगवान शिव जी का पूजा-अर्चना की एवं श्रद्धालुओं ने अर्थ डालकर मंगलकामना की।

बोआरीजोर :बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के बोआरीजोर बाजार,श्रीपुर बाजार ,कुसंघाटी, लीलतारी सहित विभिन्न गांवों में लोक आस्था का पर्व उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया।इस अवसर पर घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अस्तांचल गामी सूर्य एवं बुधवार को उदयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देकर मंगलकामना की

ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के खंधार, कजरैल, दिग्घी, मोरडीहा, खरखोदिया, बनियाडीह, बिहारी, महूआरा, रुंजी, माल मंडरो, चांदा, चपरी, मिस्त्र गंगटी आदि गांवों में बुधवार को सुबह छठ पूजा के अंतिम दिन सुबह उदयमान सूर्य को तमाम हजारों श्रद्धालुओं ने अ‌र्घ्य दिया। खंधार गांव में विगत सौ से अधिक वर्षों की तरह नवयुवक संघ द्वारा व्रतियों को पूजा की तुलसी आदि सामग्री वितरीत किया। सार्वजनिक रूप से प्रसाद वितरित किया गया। भगैया बाजार हीरा खुटहरी कौड़ी बोधराय खुटहरी सहित करीब दर्जनभर गांव के लोगों ने इसी घाट पर पूजा किया। क्योंकि ये तालाब काफी लंबा चौड़ा व स्वच्छ है।समिति सदस्य सम्पूर्ण ग्रामीन व मेहरमा थाना के सहायक सुबोध कुमार पूरे समय उपस्थित रहकर सहयोग करते रहे। पानी सरबत व चाय भी पिलाया। संघ व ग्रामीणों के सहयोग से विगत वर्षों की तरह रथ पर सवार भब्य आकर्षक सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लास्टिक रबर ट्यूब का नाव भी बनाकर घाट किनारे रखा गया था। कजरैल मोरडीहा दिग्घी खरखोदिया चांदा महूआरा घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। करीब दो दर्जन तोरण द्वार बनाया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.