Move to Jagran APP

सप्ताह भर तक हाइ अर्लट पर रहेगी जिला पुलिस

फैसला के बाद सप्ताह भर हाई अर्लट पर रहेगी जिला पुलिस

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 07:52 PM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 07:52 PM (IST)
सप्ताह भर तक हाइ अर्लट पर रहेगी जिला पुलिस
सप्ताह भर तक हाइ अर्लट पर रहेगी जिला पुलिस

गोड्डा: जिले में अयोध्या प्रकरण पर उच्चतम न्यायालय के फैसला को लेकर जिला पुलिस प्रशासन शुक्रवार से ही रेस हो गया था। आम लोगों से अपील भी की जा रही थी कि वे सछ्वावना बनाए रखें। न्यायालय का फैसला सर्वोपरि है। इसके लिए पुलिस प्रशासन शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा। इसके लिए व्हाटसएप पर जिला पुलिस व जिला प्रशासन के कई पोस्ट आये जहां लोगों से अपील की गयी। उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने व्हाटसएप के जरिये जिले वासी से अपील की । कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में विधि व्यवस्था, आपसी सौहार्द व शांति बनाए रखे। किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलना है न ही ऐसी कोई बात हो जिससे की कोई तनाव फैले। भड़काऊ व उकसाने वाले पोस्ट व्हाटएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर नहीं होनी चाहिए जिस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी धाíमक स्थल पर फैसला से संबंधित किसी भी तरह का आयोजन,बैठक पर प्रतिबंध रहेगा। वही एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने सोशल मिडिया के व्हाट्सएप के जरिये लोगों से अपील की किसी भी तरह का सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बिना जांच के फेक समाचार, गलत खबर, सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी तत्काल गैरजमानतीय धाराओं के कांड अंकित कर गिरफ्तारी होगी। जारी निर्देश में कहा गया कि अगर कोई भी गलत भड़काऊ और ऐसा कोई पोस्ट करते पाये तो जिससे माहौल अशांत होता है तो तत्काल पोस्ट करनेवालों के विरूद्ध होगी साथ ही ग्रुप एडमिन भी जिम्मेवार माने जायेंगे। इधर शनिवार को अयोध्या प्रकरण उच्चतम न्यायालय के फैसला को लेकर उपायुक्त किरण कुमारी पासी व एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने जिले मे महागामा, मुफस्सिल, पथरगामा व नगर थाना क्षेत्र में खुद भ्रमण पर निकले। इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत भी की। एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि जिले भर पूरी तरह शांति बनी हुई है। कही कोई तनाव नहीं है भाईचारा का माहौल है। सोशल मिडिया खासकर व्हाट्सएप ग्रुप व फेसबुक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है अबतक कोई आपत्तिजनक पोस्ट पुलिस को नहीं मिले है अगर कोई करते पाये गये तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कहा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग सात सौ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जिसमें फ्रंट पर डीएपी व होमगार्ड के जवान है जबकि सीआइएसफ,आइआरबी व सीमावर्ती इलाकों एसएसबी बैकअप दे रही है। सप्ताह भर तक पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह के रैली,धरना प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम पर पाबंदी रहेगी। पटाखा पर भी बैन रहेगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.