Move to Jagran APP

समस्याओं की बौछार, समाधान ने भी पकड़ी रफ्तार

जासं गोड्डा जिले की छह पंचायतों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 12:05 AM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 12:05 AM (IST)
समस्याओं की बौछार, समाधान ने भी पकड़ी रफ्तार
समस्याओं की बौछार, समाधान ने भी पकड़ी रफ्तार

जासं, गोड्डा : जिले की छह पंचायतों में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गोड्डा प्रखंड अंतर्गत मोतिया पंचायत में , महागामा प्रखंड अंतर्गत सिनपुर पंचायत में, बसंतराय प्रखंड अंतर्गत केवा पंचायत में , पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत पोड़ैयाहाट पंचायत में, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत चिलकारा गोविद पंचायत में और बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बड़ा अमरपुर पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगे। इसमें ज्यादातर आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया।

loksabha election banner

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि गोड्डा की मोतिया पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 826 , निष्पादित आवेदन की संख्या 633 एवं लंबित मामले 193 रहे। महागामा प्रखंड अंतर्गत सिनपुर पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 1245 निष्पादित आवेदन की संख्या 611 एवं लंबित मामले 634 रहे। बसंतराय प्रखंड अंतर्गत केवा पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 654 , निष्पादित आवेदन की संख्या 344 एवं लंबित मामले 310 रहे। पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत पोड़ैयाहाट पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 1084 रहे।

पथरगामा प्रखंड अंतर्गत चिलकारा गोविद पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 1017 , निष्पादित आवेदन की संख्या 979 एवं लंबित मामले 38 रहे। बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बड़ा अमरपुर पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 497 , निष्पादित आवेदन की संख्या 298 एवं लंबित मामले 199 रहे।

--------------------

किसी को प्रमाणपत्र को किसी को आवास

संवाद सूत्र, महागामा : महागामा नगर पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार का शुभारंभ दक्षिणी पंचायत से किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव व सिटी मैनेजर प्रतीक कुमार ने इसका शुभारंभ किया। इसमें नगर पंचायत के वार्ड तीन एवं पांच के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। वहां कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन लेकर लाभुकों का बैंक लिक करवाया गया। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क एवं नाली से संबंधित योजनाओं का चयन, होल्डिग टैक्स, वार्डों में कंबल वितरण, निकायों के सभी वार्डों में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं खुले स्थानों पर पौधारोपण से संबंधित कार्य, पेयजल आपूर्ति में आने वाले कठिनाइयों का निराकरण तथा पेयजल संयोजन हेतु आवेदन, राशन कार्ड,जाति, आय प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पेंशन आदि संबंधित आवेदन के लिए स्टॉल लगाया गया था। अनुमंडल अधिकारी ने दिव्यांग असहाय गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई। नगर पंचायत पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज, मुखिया पति विकास रजक सहित गण्यमान्य व लाभुक मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.