Move to Jagran APP

धूमधाम से जिलेवासियों ने किया नववर्ष का स्वागत

गोड्डा : नए वर्ष का इस्तकबाल मंगलवार को जिले के लोगों ने धूमधाम के साथ किया। सोमवार की रा

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Jan 2019 07:01 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jan 2019 07:01 PM (IST)
धूमधाम से जिलेवासियों ने किया नववर्ष का स्वागत
धूमधाम से जिलेवासियों ने किया नववर्ष का स्वागत

गोड्डा : नए वर्ष का इस्तकबाल मंगलवार को जिले के लोगों ने धूमधाम के साथ किया। सोमवार की रात जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंची एक-दूसरे को बधाई देने का दौर शुरू हो गया। लोग सड़क पर उतर आए और पटाखे फोड़ कर नववर्ष का जश्न मनाया। जगह-जगह लोगों ने डीजे की धुन पर डांस भी किया। मंगलवार की सुबह मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा-पाठ के बाद लोगों ने पार्कों व पिकनिक स्पॉटों का रुख किया। इस वजह से देर शाम तक रामगढ़ रोड स्थित जैव विविधता पार्क व कारगिल चौक के बगल में स्थित चिल्ड्रेन पार्क में भीड़ लगी रही। जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध रत्नेश्वर धाम महादेव मंदिर में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही इसके अलावा बगलगीर श्मशान काली मंदिर, जखबाबा थान, मां ¨सहवाहिनी मंदिर, कष्टहरनाथ महादेव, ¨सहेश्वर नाथ धाम, गुड़मेश्वर धाम, बाबा जी पहाड़ सहित सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर क्षेत्र की घाटियों में युवाओं की टोली पिकनिक मनाने पहुंच गई। पथरगामा : सिद्धपीठ योगिनीधाम में अल सुबह से ही आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी। योगिनी मंदिर के अलावा योगिनी पहाड़ी की गुफा व धनसुख पहाड़ की चोटी पर अवस्थित मनोकामना नाथ शिवमंदिर में भी लोगों ने माथा टेका। इसके उपरांत पहाड़ी श्रृंखला के बीच मैदान में जगह-जगह गाजे- बाजे के साथ परिवार के सदस्यों व दोस्तों- यारों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाया। योगनी धाम से लेकर बारकोप व लखनपहाड़ी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जगह- जगह पुलिस के जवान तैनात थे। पिकनिक स्थल पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। चिहारो पहाड़, गांधी ग्राम पहाड़, महादेवकिता मंदिर, मुंदरकोठी पहाड़ पर भी युवाओं की टोली ने पिकनिक मनाया। थाना प्रभारी तपन पाणिग्रही ने बताया कि योगिनीधाम मंदिर व पहाड़ी सहित चिहारो पहाड़ सहित सभी पिकनिट स्पाटों पर पुलिस की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही गश्ती दलों द्वारा भी धूम- घूमकर विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। खासकर शराबी एवं शरारती तत्वों पर विशेष नजर रही। सुंदरपहाड़ी : प्रखंड मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रों के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों के सभी समुदाय के लोगों ने 2019 के आगमन का जश्न मनाया। छोटी छोटी टोली में बट कर लोग दमाकोल जलप्रपात, छोटा¨सदरी चट्टान, गडियल नदी, रामपुर नदी, धमनी नदी किनारे के अलावा पहाड़ की चोटी पर पहुंचे और वहीं पर खाना बनाकर खाया। नववर्ष का आनंद गाजे बाजे के साथ नृत्य संगीत कर लुफ्त उठाया। एवं एक दूसरे का गले मिलकर नव वर्ष की मुबारकबाद दी। बोआरीजोर : प्रखंड मुख्यालय सहित मोर्चा स्थान, कल्दी डैम, सुंदर डैम, डहुआ नदी, रामकोल पहाड़, मेघी नदी, बडोर नदी आदि क्षेत्रों के अलावा पहाड़ी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। इस अवसर पर सुबह पूजा अर्चना कर वनभोज में तरह तरह का पकवान बनाया। मोर्चा स्थान में बोरियो, ठाकुरगंगटी श्रीपुर आदि वही सुंदरडैम में जिले के अलावा कई अन्य जिले से लोगों ने पहुंचकर नए वर्ष का आनंद लिया। इस अवसर पर लोगों ने स्वदिष्ट भोजन का आनंद लेने के बाद जंगलो, पहाड़ो,नदी नालों का सैर की और एक दूसरों को नए वर्ष की बधाई दी। ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर सैकड़ों लोगों ने नववर्ष के आगमन पर पिकनिक मनाया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों ने पूजा अर्चना भी की। कई जगहों पर लोगों ने ढोल बाजे के साथ जश्न मनाया। बस्ता पहाड़ी स्थित भुम्फोड़ नाथ महादेव मंदिर व मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोपहाड़ी स्थित मां खरहरी मंदिर परिसर के निकट अधिक भीड़ हुई। ललमटिया : ललमटिया थाना क्षेत्र में सोमवार से ही जश्न का दौर जारी है। ललमटिया, हजुकिता, नीमा, बसडीहा, लोहंडिया बाजार, लीलतारी, सिमरा आदि गांव के युवक अपनी अपनी टोली के साथ पिकनिक के लिए पहुंचे। युवाओं ने नए साल की खुशी में डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.