Move to Jagran APP

MGR Service Road:55 करोड़ की लागत से बनी रोड का निशिकांत दुबे ने किया उद्घाटन, दियाजोरी-कहलगांव की दूरी हुई कम

MGR Service Road News गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने महागामा के एनटीपीसी रेलवे ट्रैक के पास 55 करोड़ की लागत से बने एमजीआर सर्विस रोड का उद्घाटन किया। इस रोड के बन जाने से आसपास के लोग कहलगांव की दूरी को बेहद ही कम समय में पूरी कर सकेंगे।

By Ravi Kant SinghEdited By: Mohit TripathiPublished: Tue, 30 May 2023 04:06 PM (IST)Updated: Tue, 30 May 2023 04:06 PM (IST)
MGR Service Road:55 करोड़ की लागत से बनी रोड का निशिकांत दुबे ने किया उद्घाटन, दियाजोरी-कहलगांव की दूरी हुई कम
MGR Service Road News: 55 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ रोड।

संवाद सहयोगी, गोड्डा। MGR Service Road News : महागामा के एनटीपीसी रेलवे ट्रैक के पास बने एमजीआर सर्विस रोड का उद्घाटन मंगलवारा को गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। उद्घाटन के मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि एनटीपीसी की एमजीआर लाइन से सटे सर्विस रोड बनाने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन को सीएसआर मद से अनुशंसा पत्र दिया गया था।

loksabha election banner

55 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ रोड

इस दौरान वहां उपस्थित एनटीपीसी अधिकारियों ने बताया कि सीएसआर मद से लगभग 55 करोड़ रूपये की लागत से यहां 22 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड का निर्माण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के बगल से गुजरी यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

कोयला रैक की पेट्रोलिंग हुई बेहतर

एमजीआर लाइन से कहलगांव तक मालगाड़ी से कोयला ढुलाई का काम होता है। कोयला लेकर जा रही रैक की सुरक्षा सहित स्थानीय लोगों के आवागमन में इस सड़क की अहमियत काफी बढ़ गई है। इस सड़क के बनने से अब कोयला रैक की पेट्रोलिंग बेहतर हो गई है।

अब कम में पूरी की जा सकेगी कहलगांव दूरी 

बता दें कि इस सड़क से आसपास के रहने वाले लोगों को कहलगांव जाने में अब कम दूरी तय करनी पड़ती है। पहले लोगों को कहलगांव जाने में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। कार्यक्रम में एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख नारायण प्रकाश सहर, जीएम संजीव कुमार साहा, एजीएम सौरभ, भाजपा नेता प्रबोध सोरेन, मुरारी चौबे सहित अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.