Move to Jagran APP

चुनावी रणनीतिकारों की असली परीक्षा आज

जागरण संवाददाता गोड्डा संताल परगना की एक मात्र सामान्य सीट गोड्डा के लिए चुनावी बिसात तैयार हो चुकी है। शुक्रवार की शाम प्रचार का दौर खत्म हो गया। प्रमुख दलों की ओर से यहां के सभी 2347 बूथों तक बूथ मैटेरियल संबंधित बूथ एजेंटों तक पहुंचाने की अहम जिम्मेवारी के बाद अब पार्टी के रणनीतिकारों की असली परीक्षा शुरू हो गई है। यहां मुख्य मुकाबले में भाजपा और जेवीएम आमने सामने है। वैसे चुनाव में कुल 13 अभ्यर्थी हैं। चुनाव कार्यालयों को बनाया वार रूम भा

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 08:52 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 06:32 AM (IST)
चुनावी रणनीतिकारों की असली परीक्षा आज
चुनावी रणनीतिकारों की असली परीक्षा आज

गोड्डा : संताल परगना की एक मात्र सामान्य सीट गोड्डा के लिए चुनावी बिसात तैयार हो चुकी है। शुक्रवार की शाम प्रचार का दौर खत्म हो गया। प्रमुख दलों की ओर से यहां के सभी 2347 बूथों तक बूथ मैटेरियल संबंधित बूथ एजेंटों तक पहुंचाने की अहम जिम्मेवारी के बाद अब पार्टी के रणनीतिकारों की असली परीक्षा शुरू हो गई है। यहां मुख्य मुकाबले में भाजपा और जेवीएम आमने सामने है। वैसे चुनाव में कुल 13 अभ्यर्थी हैं।

loksabha election banner

चुनाव कार्यालयों को बनाया वार रूम : भाजपा और जेवीएम के केंद्रीय चुनाव कार्यालय गोड्डा में नामांकन के दूसरे दिन से ही सक्रिय हैं। यहां भले ही दिन में कार्यकर्ताओं के दर्शन कम हुए लेकिन देर शाम को यहां पूरे क्षेत्र की स्थिति का आकलन के साथ हर दिन रात्रि चौपाल सजती रही। इसमें चुनावी रणनीतिकारों की ओर से कार्यकर्ताओं को नए नए टिप्स दिए गए। गोड्डा के पीरपैंती रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय को जेवीएम ने अपना केंद्रीय चुनाव कार्यालय बनाया है। यहां जेवीएम के चुनाव अभिकर्ता संजीत कुमार ने बताया कि सभी 2347 बूथों के लिए इलेक्शन मैटेरियल भेजे जा चुके हैं। इसमें बूथ एजेंट के प्रपत्र भी शामिल हैं। उक्त प्रपत्र चुनाव आयोग की ओर से दिया जाता है जिसे भर तक मतदान के पूर्व संबंधित पीठासीन पदाधिकारी को सौंपना पड़ता है। इधर भागलपुर रोड स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में भी रणनीतिकारों का जुटान देर शाम को हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के दिशा निर्देश पर सभी बूथों पर युवाओं को मतदान कराने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके लिए पार्टी की सभी इकाईयों को सक्रिय किया गया है। भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की गई है। इधर बसपा सहित कई निर्दलीय अभ्यर्थियों की ओर से भी बूथ मैनेजमेंट का फाइनल टच दिया जा रहा है। यहां आगामी 19 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा।

2014 का चुनाव परिणाम एक नजर में विस क्षेत्र - बूथों की संख्या निशिकांत दुबे - फुरकान अंसारी - प्रदीप अंसारी

--------------

जरमुंडी 300 45416 40124 20001

मधुपुर 409 67551 78126 17471

देवघर 460 100592 51703 31009

देवघर 100592 51702 31009

पोड़ैयाहाट 460 47449 39324 51045

गोड्डा 397 59162 47944 43941

महागामा 408 60124 62518 29991

----------

कुल 2347 3,80,314 3,19,739 1,93,458

कुल 3,80,314 3,19,739 1,93,458

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.