Move to Jagran APP

टाटा व कोलकाता के बाद अब पटना के लिए मिली ट्रेन

सांसद डा. निशिकांत दुबे ने शनिवार को समय-सारिणी के साथ गोड्डा- राजेन्द्रनगर (पटना) सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की। अपने ट्वीट पर उसने लिखा है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गोड्डा को फिर एक ट्रेन की सौगात मिली। अब प्रत्येक शुक्रवार की रात को गोड्डा से खुलकर शनिवार को पहुंची

By Anant KumarEdited By: Gautam OjhaPublished: Sat, 10 Sep 2022 07:15 PM (IST)Updated: Sun, 11 Sep 2022 04:54 PM (IST)
टाटा व कोलकाता के बाद अब पटना के लिए मिली ट्रेन
गोड्डा रेलवे स्टेशन की तस्वीर जहां से नई ट्रेन की होगी शुरुआत।

संवाद सहयोगी, गोड्डा : जिला वासियों को इस साल दुर्गा पूजा के पहले तीन नई ट्रेन की सौगात मिली है। सभी तीन ट्रेनों की घोषणा सांसद डा.निशिकांत दुबे ने की है। ये सभी ट्रेन का परिचालन अक्टूबर से नवंबर तक शुरू हो जाएगा। टाटानगर और सियालदह कोलकाता की ट्रेन के बाद सांसद डा. निशिकांत दुबे ने शनिवार को समय-सारिणी के साथ गोड्डा- राजेन्द्रनगर (पटना) सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की। ट्वीट में सांसद ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गोड्डा को फिर एक ट्रेन की सौग़ात मिली। पटना से साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10 बजकर 05 मिनट पर खुलकर शनिवार सुबह सात बजे गोड्डा पहुंचेगी। गोड्डा से प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 35 मिनट में खुलकर उसी दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर राजेंद्र नगर/पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन पौडेयाहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, बाराहाट, धौनीहाल्ट, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल आदि स्टेशनों पर रुकेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए सांसद ने उन्हें साधुवाद भी दिया है। वर्तमान में तीन नई ट्रेनों के साथ अब गोड्डा स्टेशन से 10 ट्रेन का परिचालन होगा। जिन ट्रेनों की घोषणा की गई है ये सभी ट्रेन अक्टूबर के मध्य से लेकर नवंबर माह के अंत तक चलने की संभावना है। हालांकि रेल के पास अधिकारिक परिचालन की सूचना अभी नहीं मिली है लेकिन रेल यह मानकर चल रहा है कि आनेवाले दिनों में ये सभी ट्रेन गोड्डा से चलेगी। वर्तमान तीन प्लेटफार्म चालू हालत है जबकि प्लेटफार्म नंबर चार के अक्टूबर तक पूरी हो जाने की संभावना है। इससे और ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगी। वर्तमान में गोड्डा स्टेशन कोच में पानी के लिए हाइड्रेंट की व्यवस्था हुई है, जबकि इसी साल 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के उद्धाटन के मौके पर आनलाइन कोचिंग डिपो का शिलान्यास गोड्डा में किया था जहां पहले फेज में 50 करोड़ की लागत से कोचिंग डिपों का काम शुरू होगा। जिस तरह से गोड्डा रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है आनेवाले दिनों में गोड्डा स्टेशन बड़ा स्टेशन का रूप लेगा। वर्तमान में यह गाड़ी खुलने के मामले में मालदा डिवीजन में तीसरे नंबर पर आ गया है। आनेवाले दिनों में अब गोड्डा रेलवे स्टेशन की रेटिंग भी होनी है। मालूम हो कि बीते वर्ष आठ अप्रैल-2021 को हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के साथ गोड्डा में रेल यात्रा शुरू हुई थी। वही दूसरी ओर उद्धाटन के मौके पर जिला की जनता ने तीन ट्रेन की मांग अपने सांसद से की थी जिसमें रांची, पटना व कोलकाता की ट्रेन थी। इसमें से रांची ट्रेन का परिचालन 12 सितंबर से शुरू हो रहा है जबकि कोलकाता पटना के साथ टाटानगर ट्रेन की घोषणा हो चुकी है। ये सभी ट्रेन अक्टूबर से दिसंबर के बीच चलनी शुरू हो जाएगी। गोड्डा में ट्रेन के विस्तार व इसकी संख्या को बढ़ाने में सांसद निशिकांत दुबे की सबसे ज्यादा अहम भूमिका रही है। यह बात इनके विरोधी भी दबी जुबान से मानते है। सांसद डा. निशिकांत दुबे ने कहा कि तीनों नई ट्रेन का परिचालन अक्टूबर से दिसंबर के बीच हो जाएगा। रेल को इसकी सूचना मिल चुकी है। ------------------ वनांचल में यात्री का टोटा गोड्डा: गोड्डा से सप्ताह में तीन दिन भागलपुर क्यूल होकर चलनेवाली रांची गोड्डा वनांचल एक्सप्रेस में यात्री का टोटा हो गया है। हालांकि रांची के लिए यह ट्रेन पहले ही कारगर नहीं थी, लेकिन अब रांची गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन से जो भी यात्री वनांचल की सफर करते थे वे भी अब सफर नहीं करेंगे। कहीं न कही इस बात को रेलवे भी मान रहा है। हालांकि वनांचल की उपयोगिता गोड्डा से क्यूल तक बनी रहेगी, लेकिन रांची इस ट्रेन से लोग जाना नहीं चाहते कारण कि गोड्डा से जसीडीह जाने में इस ट्रेन को लगभग आठ घंटे लग जा रहा है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.