Move to Jagran APP

पुराने मुखिया से मोह भंग, नए चेहरों पर भरोसा

की पत्नी बेबी देवी पहली चुनाव जीती है उन्होंने रजनीकांत महतो की पत्नी को पराजीत कर चुनाव जी

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 07:15 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 07:15 PM (IST)
पुराने मुखिया से मोह भंग, नए चेहरों पर भरोसा
पुराने मुखिया से मोह भंग, नए चेहरों पर भरोसा

पुराने मुखिया से मोह भंग, नए चेहरों पर भरोसा

loksabha election banner

जागरण टीम, गोड्डा : गांव की सरकार में इस बार नए जनप्रतिनिधि की भरमार दिख रही है। खासकर सबसे अहम पद माने जाने वाले मुखिया पद पर भारी बदलाव दिखा है। अधिकांश निवर्तमान मुखिया को जनता ने नकार दिया है। मतलब साफ है कि मुखिया के कार्यकाल से जनता असंतुष्ट रही है और जनता की कसौटी पर वे खरे नहीं उतरे हैं। सदर प्रखंड में मुखिया के 34 पद हैं अब तक जो रूझान पर परिणाम आया है अधिकांश सीट पर पुराने मुखिया को हार का सामना करना पड़ा है। जनता इस बार नये चेहरे पर भी भरोसा जताया है। सदर प्रखंड के जिस पंचायत में पुराने मुखिया को हार का सामना करना पड़ा है या

या फिर नये मुखिया बने है उन पंचायत में अमलो, खटनई, डुमरिया, मोतिया, लोबंधा, पैरडीह, ढोढरी, सैदापुर, रूपियामा, गोरसंडा, घाट मंजवारा, घाट कुशमनी, घाट पहाड़पुर, मछिया सिमरडा, भतडीहा, कुरमीचक, रानीडीह, जमनीपहाड़पर, मारखन, कन्हवारा आदि पंचायतें शामिल हैं, जहां नए मुखिया चुनाव जीतकर आये है। इनमें से कुछ की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। एक-दो को छोड़ सभी जगह नए मुखिया प्रत्याशी ही आगे चल रहे हैं। इस बार के चुनाव परिणाम में पचरुखी से निवर्तमान मुखिया की पत्नी चुनाव जीती हैं जबकि ढोढरी से निवर्तमान मुखिया चुनाव नहीं लड़ा था।

------------------

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की मां चुनाव हारी

गोड्डा: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की मां जयमंती देवी मारखन पंचायत से मुखिया का चुनाव हार गई है। यहां से निवर्तमान मुखिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ही थे। महिला आरक्षित रहने के कारण इस सीट से उनकी मां चुनाव लड़ी थी, जहां उन्हें तीसरे स्थान पर रहना पड़ा है। यहां से सुनील मरांडी की पत्नी मालती देवी चुनाव जीती है। वही दूसरी ओर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया की पत्नी खुशबू देवी कन्हवारा पंचायत से मुखिया पद का चुनाव हार गई है। यहां से गुड्डू राउत की पत्नी कविता देवी जीती है। निवर्तमान मुखिया परमानंद साह की पत्नी रीता देवी दूसरे नंबर पर है। जबकि भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया की पत्नी तीसरे स्थान पर रही है। कई क्षेत्र में अभी मतगणना चल रही है जबकि कुछ पर मतगणना हो चुकी है। अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

--------------

जिप सदस्य में बेबी देवी और पंकज यादव चुनाव जीते

गोड्डा: जिला परिषद सीट पर 16 गोड्डा पूर्वी से ककना निवासी किंकर सिंह की पत्नी बेबी देवी चुनाव जीत गई हैं उन्होंने रजनीकांत महतो की पत्नी को पराजित किया है। परिणाम की अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। दूसरी ओर गोड्डा मध्य से पंकज यादव दोबारा चुनाव जीते है यहां से इनकी पत्नी पहले जिप सदस्य थी। इस बार पंकज यादव ने रामा रमण झा उर्फ मुनचुन झा को हराकर चुनाव जीता है। वही दूसरी ओर 19 गोड्डा पूर्वी व गोड्डा मध्य जिला परिषद सीट पर मतगणना जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.