Move to Jagran APP

गोड्डा में 19,674 युवा पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जागरण संवाददाता गोड्डा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 19674 नए वोटर पहली बार अ

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 12:25 AM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 12:25 AM (IST)
गोड्डा में 19,674  युवा पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग
गोड्डा में 19,674 युवा पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जागरण संवाददाता, गोड्डा : जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 19674 नए वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें सर्वाधिक 6937 नए मतदाता महागामा के हैं। इसके बाद पोड़ैयाहाट में 6665 और गोड्डा में 6072 नए वोटर जोड़े गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक से 30 नवंबर तक जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का मंगलवार को समापन किया गया।

loksabha election banner

जिले के कुल 1178 बूथों में बीएलओ और सुपरवाइजर की ओर से पूरे एक माह तक अभियान चलाकर नए वोटरों को सूचीबद्ध कर दिया गया। यह जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल टुडू ने दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए 39,571 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फार्म छह में नए वोटर के लिए कुल 19674 आवेदन, फार्म सात अर्थात मृत वोटरों के विलोपन के लिए 5,739 आवेदन वहीं फार्म आठ अर्थात नाम में संशोधन के लिए कुल 13720 आवेदन मिले हैं। एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म आठ ए में कुल 438 आवेदन प्राप्त हुए।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र में कुल वोटर 2,84,257 हो गए हैं। गोड्डा विस क्षेत्र में वोटरों की संख्या 2,97,978 हो गई है। वहीं सर्वाधिक 3,09,794 वोटर महागामा में होंगे। जिले के इन तीन विस क्षेत्रों में 8.9 लाख से अधिक मतदाता होंगे। विधानसभा वार वोटरों की संख्या पर एक नजर पोड़ैयाहाट : 145793 पुरुष, 138463 महिला, 01 ट्रांसजेंडर, नए मतदाता 6665 कुल वोटर 284257

गोड्डा : 154991 पुरुष, 142987 महिला, नए मतदाता 6072, कुल वोटर- 297978

महागामा : 161475 पुरुष, 148319 महिला, नए मतदाता 6937 कुल वोटर - 309794

गोड्डा जिला : 462259 पुरुष, 429769 महिला, 01 ट्रांसजेंडर, नए मतदाता 19,674, कुल वोटर - 892029 ------------------

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। जिले के तीन विस क्षेत्रों में 19,674 नए वोटर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकृत हुए हैं। इस कार्य में आम लोगों का बेहतर सहयोग मिला। निर्वाचन शाखा के अधिकारी व कर्मी सहित बीएलओ और सुपरवाइजर ने बढि़या काम किया है। ॉ

- भोर सिंह यादव, डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.