Move to Jagran APP

आंधी-पानी से जनजीवन प्रभावित, दोनों शहरी फीडर ठप

यी आंधी पानी से सबसे ज्यादा आम की फसल को नुकसान हुआ है। आम के बगीचा में आंधी के कारण बड़ी तादाद में आम गिरकर बर्बाद हो गया है जबकि कई जगह आम के गाछ भी उखड़ गये है। किसानों की मानें तो इस बार जिस तरह आम की फसल आयी थी काफी उम्मीद थी लेकिन बेमौसम आंधी पानी से आम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आज की आंधी से काफी बर्बादी हुई है। वही दूसरी ओर आज आयी आंधी पानी से आंशिक रूप से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है लोग कयास लगा रहे थे कि वर्षा का दौर कुछ देर और चलेगा ताकि मौसम सुहावना हो सके लेकिन ऐसा नहीं

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 07:26 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 06:10 AM (IST)
आंधी-पानी से जनजीवन प्रभावित, दोनों शहरी फीडर ठप
आंधी-पानी से जनजीवन प्रभावित, दोनों शहरी फीडर ठप

गोड्डा: जिला मुख्यालय व आसपास के इलाकों में दोपहर बाद आई चंद मिनट की तेज आंधी व वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इससे लोगों को भारी नुकसान भी हुआ। सोमवार को दिन के करीब ढाई बजे के आसपास एकाएक अचानक तेज आंधी आ गयी, वहीं आंधी के साथ वर्षा भी होने लगी। आंधी पानी इतनी जल्दी आई कि लोगों को संभलने का भी मौका भी नहीं मिला। जबतक लोग समझ पाते है शहर व आसपास के इलाकों में कई छप्पर व पेड़ उखड़ गये वहीं बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी। महज 15 मिनट की आंधी-बारिश से दोनों शहरी फीडर ठप हो गई है। वहीं डीसी आवास की चाहरदीवारी भी ध्वस्त हो गई।

loksabha election banner

शहर के भागलपुर रोड पर ठाकुरबाड़ी में लिफ्टस के दो बड़े पेड़ गिर गये जिससे की ऑटो व एक घर का एसी व टंकी सहित अन्य सामान को नुकसान हुआ। इस बाबत संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आंधी इतनी जबरदस्त थी कि दो पेड़ ठाकुरबाड़ी के पास गिर गये जबकि भागलपुर मेन रोड में पेट्रोल पंप के पास एक विशालकाय लिफ्टस का पेड़ झुक गया जो कभी भी गिर सकता है व इससे हादसा हो सकता है। वही डीसी आवास का एक हिस्सा व चाहरदीवारी व पेड़ गिर गया। जबकि ब्लाक मैदान के पास नीरज कुमार का वाहन नंबर जेएच-17क्यू-9669 पर ताड़ का पेड़ गिरने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

शांतिनगर में एयरसन ब्रांड बैंड का टावर आंधी में गिर गया। जबकि ब्लाक मैदान में भी कई झोपड़ी उड़ गयी। वही दूसरी ओर गोड्डा दुबराजपुर रोड में चकेश्वरी व कृषि कार्यालय के पास दो जगह ताड़ का पेड़ गिरकर बिजली के तार पर झूल गया है जिसके कारण इस रोड में आवागमन बाधित है जबकि बिजली आपूर्ति भी ठप है। ढोढरी पंचायत के रेढ़ी गांव में सोनकी झा घर छप्पर व चदरा उड़ गया। वही दूसरी ओर आंधी के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं व लोगों के घरों के छप्पर उखड़ गये है।

------------------

आंधी-पानी के बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप

गोड्डा: दोपहर बाद आई आंधी पानी के बाद जिला मु़ख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी है। आंधी के कारण कई जगह बिजली तार पर पेड़ गिर गए हैं वही कई जगह पोल उखड़ गये है। जिसके कारण पावर सबस्टेशन गोड्डा से पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी की 33 हजार फीडर की लाइन बंद है वही शहरी फीडर वन व टू सहित ग्रामीण दोनों फीडर बंद हो गयी है जिसके कारण ब्लाक आउट कि स्थिति बन गयी है। समाचार लिखे जाने तक धनकुंडा ग्रिड व गांधीग्राम ग्रिड से गोड्डा तक मेन लाइन भी बहाल नहीं हो पायी है। मेन लाइन की दोनों सर्किट ब्रेक डाउन हो गयी है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरबिद कुमार ने बताया कि आंधी पानी से काफी नुकसान हुआ है। पावर सबस्टेशन गोड्डा से निकलने वाली सभी फीडर बंद है पेट्रोलिग जारी है देर रात तक शहरी फीडर चालू होने की उम्मीद है जबकि मंगलवार तक बाकी बचे अन्य फीडर में भी बिजली बहाल हो जायेगी। मेन लाइन भी ब्रेक डाउन हो गया है।

-----------------

आंधी से आम की फसल को नुकसान

गोड्डा: आज आयी आंधी पानी से सबसे ज्यादा आम की फसल को नुकसान हुआ है। आम के बगीचा में आंधी के कारण बड़ी तादाद में आम गिरकर बर्बाद हो गया है जबकि कई जगह आम के गाछ भी उखड़ गये है। किसानों की मानें तो इस बार जिस तरह आम की फसल आयी थी काफी उम्मीद थी लेकिन बेमौसम आंधी पानी से आम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आज की आंधी से काफी बर्बादी हुई है। वहीं दूसरी ओर आज आई आंधी पानी से आंशिक रूप से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है लोग कयास लगा रहे थे कि वर्षा का दौर कुछ देर और चलेगा ताकि मौसम सुहावना हो सके लेकिन ऐसा नहीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.