Move to Jagran APP

दांव पर लगी है नगर निगम की प्रतिष्ठा

सत्येंद्र ¨सह, गिरिडीह: पूर्व के वर्षों की तरह इस साल भी नगर विकास मंत्रालय भारत सरकार क

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 02:08 AM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 02:08 AM (IST)
दांव पर लगी है नगर निगम की प्रतिष्ठा
दांव पर लगी है नगर निगम की प्रतिष्ठा

सत्येंद्र ¨सह, गिरिडीह: पूर्व के वर्षों की तरह इस साल भी नगर विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित स्वछता प्रतियोगिता चल रहा है। फरवरी तक यह सर्वेक्षण चलेगी। इसमें गिरिडीह समेत देश के 4203 शहरों को शामिल किया गया है। गत वर्ष की प्रतियोगिता में पब्लिक फीडबैक में गिरिडीह ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी प्रतियोगिता में गिरिडीह शामिल है। इसलिए नगर निगम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ननि प्रशासन प्रयास कर रहा है कि पूर्व में पब्लिक फीडबैक में मिले पहले स्थान को बरकरार तो रखा ही जाए, अन्य विषयों में भी अव्वल बनाया जाए, जिससे शहर की प्रतिष्ठा बनी रहे। विभाग की तरफ से निर्धारित सट्रिफिकेशन, डायरेक्ट आबजर्वेशन एवं र्सिवस लेवल प्रोग्रेस में भी पहला स्थान को प्राप्त करने के लिए नगर निगम की पूरी टीम लगी हुई है।

loksabha election banner

इस वर्ष बढ़ाए गए एक विषय व 1000 अंक :

वर्ष 2018 में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में 4000 अंक निर्धारित किया गया था। इसमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 35 फीसदी, डॉयरेक्ट ऑब्जर्वेशन में 30 एवं सिटिजन फीडबैक में 35 फीसदी अंक निर्धारित किया गया था। तब देश के 4203 शहरों को इससे जोड़ा गया, जिसमें गिरिडीह ने 58 वां स्थान प्राप्त किया था। इसके साथ ही एक से तीन लाख की आबादी वाले शहरों में सिटिजन फीडबैक में गिरिडीह शहर को प्रथम स्थान मिला। वहीं वर्ष 2019 के स्वच्छ सर्वेक्षण में इसके लिए 5000 अंक निर्धारित किया गया है। इस बार सर्टिफिकेशन विषय को बढ़ा दिया गया है। इसमें 25 फीसदी के साथ ही डायरेक्ट ऑबजर्वेशन में 25 फीसदी, सिटिजन फीडबैक में 25 फीसदी और सर्विस लेवल प्रोग्रेस के लिए 25 फीसदी अंक निर्धारित किया गया है।

नंबर पाने के लिए निगम कर रहा प्रयास:

प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए ननि की ओर से निम्न कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है।

* सफाई अभियान श्रमदान

* स्कूली बच्चों के माध्यम से स्वच्छता रैली का आयोजन, स्कूलों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता।

* उद्योगपतियों आरडब्ल्यूए एस, स्वयं सेवी संस्था, आम जनता द्वारा इसे लेकर शपथ एवं स्वच्छता रैली का आयोजन

* गार्वेज वैल्यूनरेबल प्वाइंट जीवीपी में अभियान।

* आरडब्ल्यूए एस एवं आवासीय कॉलोनियों के माध्यम से नेबरहुड क्लीनअप ड्राइव।

* ऑन साइट मैनें¨जग ऑफ वेस्ट एवं स्त्रोत पृथकीकरण विषय पर बैठक का आयोजन।

* सभी दुकानदार एवं व्यापारी वर्ग के साथ मिलकर सब्जी मंडी एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई अभियान।

* शहरी क्षेत्र में बस पड़ाव, पार्क, आदि में सफाई अभियान चलाना।

* पुराने इमारतों, जल स्त्रोत, पर्यटन स्थल में जनता, स्वयं सेवी संस्था, और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सफाई अभियान।

केंद्रीय टीम लोगों से पूछेगी ये सवाल:

* क्या आप जानते हैं कि आपके शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है।

* क्या आप अपने शहर के ओडीएफ स्टेट्स के बारे में जानते हैं।

* क्या आप अपने शहर की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट हैं।

* क्या व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में डस्टबिन देख रहे हैं।

* क्या आप जानते हैं कि शहर का कूड़ा संग्रहण करने के बाद कहां जाता है।

* क्या आपसे सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग देने के बारे में पूछा जाता है और इसकी जानकारी दी जाती है।

* क्या आप शहर के यूरिनल्स एवं टॉयलेट्स में आसानी से पहुंच पा रहे हैं, वहां साफ-सफाई की क्या स्थिति है।

-----------

वर्जन :

इस बार लोगों के सहयोग से गिरिडीह को प्रदेश ही नहीं देश में पहले स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। गत वर्ष पब्लिक फीडबैक में गिरिडीह देश में नंबर वन था, लेकिन इस बार प्रयास है कि हर क्षेत्र में नंबर वन जिला हो। बस स्टैंड, स्टेशन, बड़ा चौक, झंडा मैदान, अरगाघाट, पचंबा समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इससे संबंधित बड़े-बड़े होíडंग लगाया गया है।

गणेश कुमार, नगर आयुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.