11 लाख की नकली शराब मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं
संस सरिया सरिया एवं बगोदर में बीते 20 दिनों के अंदर लगभग 11 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शर

संस, सरिया: सरिया एवं बगोदर में बीते 20 दिनों के अंदर लगभग 11 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शराब दोनों थानों की पुलिस ने बहुत ही तत्परता से बरामद किया था। इसमें 21 मई को सरिया के लुतियानो में छह लाख की शराब के अलावे स्प्रीट, स्टिकर, बोतल व कार्टून पकड़ा गया था। इस मामले में चार दिनों बाद चार लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई। ठीक 20 दिन बाद ही बगोदर के झरी पुल के पास लगभग पांच लाख रूपये की शराब व अन्य समान छापेमारी में बरामद हुई जिसमें अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ। इतने व्यापक पैमाने पर बरामदगी के बाद भी किसी भी नामजद की अब तक गिरफ्तारी नहीं होना आश्चर्यजनक है। एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस की जांच चल रही है और इसमें गिरफ्तारी होनी तय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।