संवाद सहयोगी, बगोदर (गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड संतरूपी जंगल के पास बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार देर शाम बैंक आफ इंडिया के सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा से हथियार का भय दिखाकर 4.5 लाख रुपये लूट लिए। इसकी सूचना मिलते बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन मे जुट गई। भुक्तभोगी राणा ने बताया कि बैंक आफ इंडिया जरमुने शाखा से रुपये निकासी करके बाइक से घर जा रहे थे। साथ में बैंक आफ इंडिया अटका शाखा का एक कर्मी था।
इसी दौरान पल्सर बाइक में सवार दो आपराधियों ने संतरूपी जंगल के पास ओवरटेक करके बाइक को आगे खड़ा कर दिया। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैग छीन लिया। साथ में बैंक कर्मी का भी बैग छीन लिया। बैग में साढे चार लाख रुपये थे। घटना को अंजाम देकर अपराधी अटका की ओर फरार हो गए। वह मुंडरो में बैंक आफ इंडिया का सीएसपी चलाता है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। भुक्तभोगी ने घटना को लेकर शिकायत की है।