Move to Jagran APP

खेत-खेत पहुंचेगा पानी, जी उठेगा किसान

विशेष केंद्रीय सहायता से नदियों का पानी खेतों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत से जिलेभर में 50 लिफ्ट सिचाई योजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 09:00 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 09:00 PM (IST)
खेत-खेत पहुंचेगा पानी, जी उठेगा किसान
खेत-खेत पहुंचेगा पानी, जी उठेगा किसान

गिरिडीह : विशेष केंद्रीय सहायता से नदियों का पानी खेतों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत से जिलेभर में 50 लिफ्ट सिचाई योजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा। यदि यह योजना सफल हो जाती है तो किसानों की तकदीर की बदल जाएगी। पानी मिलते ही फसलें लहलहाने लगेंगी और किसान जी उठेगा। इन योजनाओं के जरिए प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। सुदूर इलाकों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त से ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने इन योजनाओं की मांग की थी। जिले के सभी 13 प्रखंडों में इन योजनाओं को लिया गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इन योजनाओं का चयन जिला कृषि पदाधिकारी की अनुशंसा पर की है। लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति के साथ एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

----------------

गिरिडीह प्रखंड : सिदवरिया ग्राम पंचायत के बाघमारा गांव में टांडो नदी से, पांडेयडीह के गरहाटांड़ में नदी से, मंगरोडीह पंचायत के मंगरोडीह में नदी से, जसपुर पंचायत के खेसमी में नदी से छह-छह लाख रुपए की लागत से एवं पुरनानगर ग्राम पंचायत के पुरनानगर टोला भुराही में, पिडाटांड़ ग्राम पंचायत के पिडाटांड़ में एवं जीतपुर ग्राम पंचायत के पहाड़पुर गांव में नदी से सात-सात लाख रुपए की लागत से लिफ्ट एरिगेशन चालू योजना चालू की जाएगी।

-------------------------

पीरटांड़ प्रखंड : कुम्हरलालो पंचायत के कुम्हरलालो में नाला एवं मधुबन पंचायत के बेड़ी गांव में नाला से सात-सात लाख रुपए की लागत पर लिफ्ट एरिगेशन योजना चालू की जाएगी।

----------

गांडेय प्रखंड : ताराटांड़ पंचायत के सोनबाद में नदी, फूलची पंचायत के पांडेयडीह में नदी, फूलची के ही अंबाडीह में नाला, मेदिनीसार पंचायत के मनियाडीह में नाला एवं गजकुंडा पंचायत के परमाडीह गांव में नदी पर सात-सात लाख रुपए खर्च कर लिफ्ट सिचाई योजना चालू की जाएगी।

----------------

गावां प्रखंड : पटना ग्राम पंचायत के भेलवा में एवं अमतरो पंचायत के गरेवा में नदी पर सात-सात लाख रुपए की लागत से लिफ्ट सिचाई योजना चालू की जाएगी।

-------------------

जमुआ प्रखंड : जरीडीह ग्राम पंचायत के भूपतडीह, चितरडीह ग्राम पंचायत के कुम्हरगड़िया, सियाटांड़ पंचायत के चिलगा एवं जरीडीह पंचायत के जरीडीह में नदी से सात-सात लाख रुपए खर्च कर लिफ्ट सिचाई योजना चालू की जाएगी।

--

धनवार प्रखंड : परसन ग्राम पंचायत के परसन, पचरुखी ग्राम पंचायत के हरखी में नदी पर सात-सात लाख रुपए खर्च कर लिफ्ट सिचाई योजना शुरू की जाएगी।

----------------

बेंगाबाद प्रखंड : मोतीलेदा पंचायत के ग्राम लकड़ाही व कोल्हासिगा एवं तेलोनारी पंचायत के परसन में नदी से सात-सात लाख रुपए खर्च कर लिफ्ट सिचाई योजना बनाई जाएगी।

--------------

बगोदर प्रखंड : खेतको पंचायत के खेतको, अटका पूर्वी के लच्छीबागी एवं बगोदर पूर्वी के घाघरा में सात-सात लाख रुपए की लागत से लिफ्ट सिचाई योजना चालू की जाएगी।

----------------

बिरनी प्रखंड : डबरी पंचायत के ग्राम खरटी में दो-दो लिफ्ट इरिगेशन योजना शुरू होगी।

----------------

तिसरी प्रखंड : खरखरी पंचायत के ग्राम जमामो में लिफ्ट इरिगेशन योजना चालू होगी।

--

सरिया प्रखंड : मोकमो पंचायत के ग्राम दोषनिया, बकराडीह, पुरनीडीह पंचायत के ग्राम कोलाहाघरा, रतनाडीह, घुठिया पेसरा पंचायत के ग्राम तेलियासिघा, नगरकेशवारी पंचायत के ग्राम सेलियाघाट, बाल्हेडीह, सबलपुर पंचायत के ग्राम विजयपुर, कशेलियाघाट, पंचायत बकराडीह के ग्राम बकराडीह, पंचायत बकराडीह-2 के ग्राम बकराडीह एवं सरिया पश्चिमी के ग्राम बकराडीह में लिफ्ट इरिगेशन योजना शुरू किया जाएगा।

------------------------

डुमरी प्रखंड : छछंदो पंचायत के ग्राम टेसाफुली एवं पंचायत ठाकुरचक के ग्राम बैद्यनाथडीह में लिफ्ट इरिगेशन कार्य शुरू होगा।

------

देवरी प्रखंड : पंचायत नेकपुरा के ग्राम देवपहाड़ीडीह, पंचायत बांसडीह के ग्राम पुरवीसाखो, पंचायत खटौरी के ग्राम घूठिया, पंचायत खटौरी के ग्राम काचीकेंद्र, पंचायत मारूडीह के ग्राम मारूडीह, पंचायत चिकनाडीह के ग्राम भालूवाही एवं पंचायत देवपहाड़ी के ग्राम देवपहाड़ी में लिफ्ट इरिगेशन योजना शुरू किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.