Move to Jagran APP

गिरिडीह में असरदार रही हड़ताल

केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर तीन दिवसीय ऑल इंडिया कोल स्ट्राइक के पहले दिन गुरुवार को गिरिडीह सीसीएल एरिया में सैकड़ों लोग हड़ताल को सफल करने के लिए झंडा बैनर के साथ उतरे। इसके बाद बनियाडीह स्थित महाप्रबंधक कार्यालय कबरीबाद एवं ओपेनकास्ट माइंस वकशॉप लेखा कार्यालय सीपी साइडिग आदि जगहों पर संयुक्त मोर्चा में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों ने कामकाज को बंद कराए। साथ ही एरिया के ओसीपी माइंस में कोयला उत्पादन और डिस्पैच को ठप करा दिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 09:34 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2020 06:18 AM (IST)
गिरिडीह में असरदार रही हड़ताल
गिरिडीह में असरदार रही हड़ताल

संस, बनियाडीह (गिरिडीह) : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पहला दिन यहां असरदार रहा। संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गुरुवार को गिरिडीह सीसीएल एरिया में सैकड़ों लोग हड़ताल को सफल करने के लिए झंडा बैनर के साथ सड़क पर उतरे। इसके बाद बनियाडीह स्थित महाप्रबंधक कार्यालय, कबरीबाद, ओपेनकास्ट माइंस, वर्कशॉप, लेखा कार्यालय, सीपी साइडिग आदि जगहों पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कामकाज को बंद कराया। साथ ही एरिया के ओसीपी माइंस में कोयला उत्पादन और डिस्पैच को ठप करा दिया। कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच पूरी तरह ठप रहने से वहां इक्का-दुक्का को छोड़ अधिकांश कोयला श्रमिक हड़ताल पर रहे। इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया था।

loksabha election banner

संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने पहले दिन हड़ताल को पूरी तरह सफल बताते हुए इसे केंद्र सरकार के लिए साफ संदेश बताया कि उनका तानाशाही फरमान कोयला क्षेत्र में चलने वाला नहीं है। सरकार को कॉमर्शियल माइनिग, एफडीआइ और कुल मिलाकर निजीकरण से पीछे हटना ही होगा। मजदूरों को उनका वाजिब अधिकार देना ही होगा। कहा कि अगले 2 दिन भी हड़ताल इसी तरह सफलता पूर्वक जारी रहेगी, क्योंकि कोयला मजदूर, केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो चुके हैं।

इस दौरान आरसीएमएस के एनपी सिंह बुल्लू, बलराम यादव, छोटन सिन्हा व प्रदीप दाराद, सीएमडब्लूयू नेता राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, पप्पू खान, मो. कलाम, कन्हैया सिंह, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के तेजलाल मंडल, शोभा यादव, चुड़का हांसदा, यूसीडब्ल्यू के देवशंकर मिश्र, सरफराज आलम व अशोक मिश्र, बीएमएस के प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह, बीबी सिंह, सीएमयू के शिवाजी सिंह, अमित यादव, मनोज पंडित, बालकिशुन यादव तथा इंटक ददई गुट के ऋषिकेश मिश्र समेत कई अन्य इसे सफल बनाने को लेकर प्रयासरत दिखे। -लेखा कार्यालय में हंगामा : बंद के पहले दिन सीसीएल के लेखा कार्यालय में हड़ताली कर्मियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने की वजह यह थी कि वहां काम करने वाले सीसीएल कर्मचारियों ने अपनी-अपनी हाजिरी बना ली थी। इसकी जानकारी जब हड़ताली कर्मियों को हुई तो वहां पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। हड़ताली कर्मियों का कहना था कि हड़ताल पर रहने वाले कर्मचारियों की हाजिरी कैसे बन गई। हंगामा के बाद वहां उपस्थित हड़ताली कर्मियों ने लेखा कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों को रजिस्टर में चढ़ाई गई हाजिरी कटवा दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.