Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री आवास योजना के 200 फर्जी लाभुक बना कर निकाले लाखों, दो गिरफ्तार

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का फर्जी नाम से खाता खोलकर लाखों रुपये गबन करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Tue, 21 Aug 2018 01:30 PM (IST)Updated: Tue, 21 Aug 2018 03:47 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना के 200 फर्जी लाभुक बना कर निकाले लाखों, दो गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना के 200 फर्जी लाभुक बना कर निकाले लाखों, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गढ़वा। पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का फर्जी नाम से खाता खोलकर लाखों रुपये गबन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चिनियां प्रखंड कार्यालय में सहायक के पद पर पदस्थापित प्रभा शंकर दुबे व बरडीहा प्रखंड के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) संचालक अकरम रजा शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने सोमवार की शाम पत्रकार वार्ता कर इन दोनों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। एसपी की माने तो जांच के क्रम में और भी कई लोगों के नाम सामने आएंगे। चर्चा है कि दोनों को इस कार्य में सहयोग करने के आरोप में एक कथित समाजसेविका को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

loksabha election banner

विदित हो कि इस मामले में दैनिक जागरण द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की गई थीं। बताया जाता है कि प्रभा शंकर दुबे तथा सीएसपी संचालक अकरम रजा पीएम आवास योजना के लाभुक का फर्जी बैंक खाता खोलकर पासवर्ड व यूजर नेम का उपयोग करते हुए राशि की निकासी करते थे। मामले के प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त डॉ. नेहा अरोड़ा ने प्रभा शंकर दुबे को निलंबित कर दिया था।

रांची से तीन सदस्यीय टीम जांच को गई थी गढ़वा वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के किश्त की राशि में हेराफेरी करने के मामले में संज्ञान लेते हुए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रांची से तीन सदस्यीय टीम गढ़वा पहुंची थी। टीम में ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव अनल प्रतीक मिंज, रौशन पाट पिंगुआ, एसआ एण्ड सीई एक्सपर्ट, आईटी व एमआईएस एक्सपर्ट विनोद रंजन शामिल हैं। जांच में इनके साथ कांडी व बरडीहा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा भी शामिल थे।

टीम के सदस्यों ने कांडी प्रखंड के आदर एवं बरडीहा प्रखंड के घटहुआ कला व चटनिया गांव के लोगों से बातचीत की थी। जिनके बैंक खाते में पीएम आवास की राशि भेजी गई थी। इनसे उनका बयान भी लिया गया था। साथ ही, कांडी स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से भी टीम के सदस्यों ने बैंक खाता खोलने व अन्य नियमों के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों ने 200 लाभुकों की किश्त में हेराफेरी की है। पीएम आवास की राशि में हेराफेरी से संबंधित दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है।

कार्रवाई करते हुए टीम को गढ़वा रवाना किया गया है। टीम दो दिनों तक गढ़वा में रहेगी तथा मामले की गहनता से जांच की थी। पीएम आवास के लाभुकों के किश्त की राशि में हेराफेरी का मामला सिर्फ गढ़वा ही नहीं, बल्कि पलामू, लातेहार, दुमका, पाकुड़ व उत्तर प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न जिलों से जुड़ा है। इन लोगों ने विभिन्न जिले के लाभुकों के किश्त की राशि गढ़वा के अलग अलग लोगों के खाते में डालकर राशि की निकासी कर ली गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.