Move to Jagran APP

बरवाडीह-चिरमिरी रेलवे लाइन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी : सांसद

जल्द हटेगा वनभूमि से अतिक्रमण - डीएफओ सरना समिति भंडरिया के द्वारा आयोजित करमा पूजा में उपस्थित डीएफओ अर¨वद कुमार ने कहा कि वन विभाग आदिवासी संस्कृति विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष करमा पूजा का आयोजन विभागीय कराएगी। इसी क्रम में इस वर्ष सभी करमा स्थल पर करमा वृक्ष का रोपण किया गया है। अब यह उत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में इस क्षेत्र में वनभूमि पर अतिक्रमण को देखते हुए उन्होने कहा कि वनभूमि पर अतिक्रमण मान्य नही है। जल्द ही सबों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 06:10 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 06:10 PM (IST)
बरवाडीह-चिरमिरी रेलवे लाइन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी : सांसद
बरवाडीह-चिरमिरी रेलवे लाइन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी : सांसद

भंडरिया: थाना क्षेत्र के नौका परभनखांड़ सरना स्थल पर करमा पूजा का आयोजन गुरुवार को धूमधाम से किया गया। पूजा में उपस्थित मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, डालटनगंज के विधायक आलोक कुमार चौरसिया, भाजपा झारखंड प्रांत संगठन महामंत्री बालमुकुन्द सहाय, संगठन मंत्री मनोज कुमार ¨सह, भाजपा के गढ़वा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पलामू जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पांडेय, पलामू जिप उपाध्यक्ष संजय ¨सह, मुकेश निरंजन सिन्हा, ईश्वरी पांडेय सहित कई गणमान्य जनों का स्वागत परंपरागत रूप से दर्जनों महिला पुरूषों ने मांदर बजाकर किया। करमा पूजा उत्सव में सर्वप्रथम पर्व करने वाली महिलाएं सामूहिक रूप से करमा गुमा फूल डाली में भरकर अखड़ा में लेकर पहुंची।  बैगा इन्द्रदेव  ¨सह ने करम डाली लाकर अखड़ा में डाला। तत्पश्चात भंडरिया, बड़गड़ एवं रमकंडा प्रखंड के सौ से अधिक बैगा द्वारा पूजन किया गया। पूजन के पश्चात करम गीत खेलते हुए सभी झूमर खेले। भाई बहन की गीत पर दर्जनों रसिया व रोपनी के द्वारा करमा झूमर खेला गया। कार्यक्रम में बारह गांव के मांझी रामेश्वर ¨सह, शिव ¨सह, राजदेव ¨सह गऊंवा एवं इन्द्रदेव ¨सह बैगा का पांव पखारकर पगड़ी पहनाकर परंपरागत रूप से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। सांसद बीडी राम ने कहा कि सरकार की मंशा और पुलिस के सहयोग से सुदूरवर्ती क्षेत्रों से उग्रवाद जैसी बड़ी समस्या पर नियंत्रण कर आपकी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। सड़क, सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से जनता का विकास होता है। इन्होंने कहा कि भारत सरकर ने बरवाडीह से चिरमिरी रेलवे लाइन बनाये जाने की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। इन्होंने कहा कि वनवंधू योजना के तहत आदिवासी बहुल प्रखंडों में आदिवासी भाईयों के विकास के लिए करोड़ों रूपये खर्च की जा रही है। बिजली की उपलब्धता, वनोपज सामग्री की बिक्री के लिए उचित कीमत की ¨सगल ¨वडो, शिक्षा क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय जैसी योजनाएं आदिवासी समाज को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार सदैव हमें मिला है। करमा पूजा का शुभारंभ होना काफी सुखद एहसास कराता है जो समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य करता है। सरकार की कई योजनाएं जन कल्याणकारी है। इसलिए किसी भी लोभ में पड़कर अपना धर्मांतरण नहीं करें। कार्यक्रम का संचालन सरना समिति के संगठन मंत्री भूषण ¨सह ने किया। कार्यक्रम में संजू चौरसिया, भीष्म चौरसिया, रामकेश चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, विधायक प्रतिनिधि बिरझू ¨सह, बबलू सिन्हा, सरना समिति अध्यक्ष आनंदी ¨सह, बीससूत्री अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष रूपनिरंजन सिन्हा, उपप्रमुख सरिता देवी, बीडीसी दुर्गावती देवी, मुखिया शंकर ¨सह, महेश्वर ¨सह, युगल किशोर ¨सह, बालवृद्ध ¨सह,धनपत ¨सह, रामजी उरांव आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.