Move to Jagran APP

बारिश के अभाव में सूखने लगी खेती, किसान परेशान

विशुनपुरा : प्रखंड के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 25 दिनों से बरसात नहीं हो रही ह

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Sep 2017 06:34 PM (IST)Updated: Sun, 10 Sep 2017 06:34 PM (IST)
बारिश के अभाव में सूखने लगी खेती, किसान परेशान
बारिश के अभाव में सूखने लगी खेती, किसान परेशान

विशुनपुरा : प्रखंड के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 25 दिनों से बरसात नहीं हो रही है। जिससे भदई फसल मक्का, मूंग, उरद, अरहर, तिल तथा बादाम की फसल धूप के कारण पूरी तरह झुलसने लगे हैं। किसान फसल को झुलसते देख काफी मायूस है। चिलचिलाती धूप ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। इसमें बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं। इसमें बर्बाद हो रहे पहल को बचाना मुश्किल हो गया है। किसान भदई फसल हो या धान का फसल महंगे दामों पर डीजल खरीदकर फसल को बचाने को मजबूर हैं। बारिस नहीं होने के कारण बायीं बांकी डैम का पानी भी खत्म होने लगा है। जिससे दोनों बायीं और दायीं नहर अब जबाब देने लगा है। एक दो दिनों के अंदर बरसात नहीं होती है तो प्रखंड के अमहर, सोनडीहा, महुली, कोचेया, पतागड़ा, करचा, विशुनपुरा, संध्या तथा बगल के वरडीहा, मझिआंव व मेराल के पतरीहा, बंका, दवनकारा, सेमरी तथा जतरोबंजारी सहित कई गांवों में लगे हजारों हेक्टेयर धान का फसल बर्बाद हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.