गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव में अलविदा जुमे की नमाज अदा करने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बहावी समुदाय के लोग तसरार मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे। उनलोगों को 1:30 बजे तक नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर आ जाना था, लेकिन इसमें 15 मिनट विलंब हो गया। वहां नमाज अदा करने के लिए पहुंचे सुन्नी समुदाय के लोग मस्जिद में प्रवेश करने लगे तो इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी के साथ मारपीट हो गई। इस घटना में बहावी समुदाय के मुश्ताक अहमद, अजमल अंसारी, गौहर अली, नैमतुल्लाह अंसारी एवं अहमद रसूल अंसारी तथा सुन्नी समुदाय के मुख्तार अंसारी, नूरहत अंसारी, खलील अंसारी, बदरूद्दीन अंसारी, हाजी अब्दूल क्यूम अंसारी, इजराइल अंसारी एवं कलीम अंसारी घायल हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए डंडई थाना में आवेदन दिया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट की पूर्व तैयारी करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि एक साजिश के तहत मारपीट की गई। ईद जैसे त्योहार पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप