Move to Jagran APP

दो विधानसभा में आगे, चार में पिछड़े गुरुजी

दुमका झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन अपने ही गढ़ माने जाने वाली सारठ और नाला विधानसभा के लोगों का साथ नहीं पा सके। दोनों जगह उन्हें भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन से पिछड़ना पड़ा। जामा और दुमका विधानसभा में कड़ी टक्कर देने के बाद भी वे भाजपा प्रत्याशी से आगे नहीं निकल सके।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 04:12 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 04:12 PM (IST)
दो विधानसभा में आगे, चार में पिछड़े गुरुजी
दो विधानसभा में आगे, चार में पिछड़े गुरुजी

दुमका : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन अपने ही गढ़ माने जाने वाली सारठ और नाला विधानसभा के लोगों का साथ नहीं पा सके। दोनों जगह उन्हें भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन से पिछड़ना पड़ा। जामा और दुमका विधानसभा में कड़ी टक्कर देने के बाद भी वे भाजपा प्रत्याशी से आगे नहीं निकल सके। केवल शिकारीपाड़ा और जामताड़ा के लोगों ने गुरुजी पर एक बार फिर आस्था जगाई और दोनों जगह से उन्हें बढ़त दिलाई लेकिन बाकी चार विधानसभा में वे इस तरह से पिछड़े की 21 राउंड की मतगणना तक कभी आगे नहीं आ सके। नाला और सारठ विधानसभा की जनता ने गुरुजी की बजाय भाजपा प्रत्याशी पर ज्यादा भरोसा किया। नाला में गुरुजी को 57271 और सुनील सोरेन को 91121 मत मिले। वहीं सारठ में सुनील सोरेन को 101171 और गुरु जी को 80423 मत मिले। इन दोनों जगह से भाजपा प्रत्याशी को अच्छी और निर्णायक बढ़त मिली। जिस वजह से दुमका में झामुमो का किला ध्वस्त हो गया। शिकारीपाड़ा, जामा, सारठ में 19 राउंड, नाला में 17, जामा में 20 और दुमका विधानसभा में 21 राउंड गिनती हुई। दुमका विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की तुलना में शिबू को करीब दस हजार कम वोट मिले। सुनील को 78623 और शिबू सोरेन को 68758 मत मिले। शिकारीपाड़ा में झामुमो को 70614 और भाजपा को 61774, जामताड़ा में 98519 और 82530 मत मिले। वहीं जामा विधानसभा में सुनील को 68527 और शिबू को 60573 मत मिले। जामा में अभी शिबू सोरेन की बहू और स्वर्गीय दुर्गा सोरे की पत्नी सीता सोरेन झामुमो की विधायक हैं।

loksabha election banner

नाम---------पार्टी----राउंड बार मिले मत- 01--02--03--04--05--06--07--08--09--10--11--12--13--14--15--16--17--18--19--20--21--कुल मत

1- सुनील सोरेन---भाजपा-------29884--26561--25893--24085--22692--23523--23740--21789--24228--24542--24096--27090--26146--26429--28798--30581--25332--25659--15641--5297--2117--484923

2- 2-शिबू सोरेन------झामुमो--------18525--21336--21407--23373--25014--23783--22585--25015--22551--25340--24558--24306--25769--25070--22035--25334--21865--16548--16028--5333--1558--437333

3-अर्जुन पूजहर---टीएमसी--------677--623--709--796--817--583--657--721--729--739--620--706--715--808--713--721--574--531--405--209--51--13104

4- सेनापति मुर्मू---सीपीआइ---771--839--772--716--774--709--982--1483--791--893--788--822--781--1108--1163--906--660--548--416--182--53--16157

5- स्टेफन बेसरा -----बसपा----219--194--173--181--143--189--199--151--143--137--172--190--166--193--195--197--157--136--91--34--13--3273

6- सतीश सोरेन-------झापीपा--101--88--88--108--114--94--93--106--101--90--94--109--122--110--133--114--77--70--74--25--1923

7- ठकरूण सोरेन----निर्दलीय---294--260--244--284--252--265--265--278--293--299-308--307--314--371--331--326--224--234--232--158--152--5569

8-प्रोबिना मुर्मू---------निर्दलीय---116--113--110--127--106--107--107--128--102--126--106--136--127--145--129--131--93--91--84--39--7--2228

9- बाघराय सोरेन-----निर्दलीय---88--97--90--112--93--97--96--139--103--105--126--141--118--127--127--128--94--81--84--21--8--2074

10-मोहरिल मुर्मू------निर्दलीय---97--111--106--112--126--97--90--130--128--120--125--133--128--163--144--123--96--74--69--26--15--2211

11-रमेश टुडू--------निर्दलीय--139--132--119--150--131--106--125--135--135--142--126--172--132--157--155--156--123--109--98--25--12--2578

12-रसका सोरेन------निर्दलीय--282--230--218--280--273--264--263--269--263--253--277--327--261--300--341--328--251--210--165--56--24--5135

13-राजेश बेसरा------निर्दलीय--293--292--287--312--318--311--297--268--259--275--359--340--289--404--451--401--267--224--165--48--22--5882

14-श्रीलाल किस्कू--निर्दलीय---879--820--722--864--757--863--776--684--875--764--868--925--964--1085--1194--1146--843--712--568--156--97--16562

15-सामुएल टुडू--निर्दलीय---593--577--650--695--760--650--709--673--658--659--612--735--763--846--675--733--582--454--391--132--62--12609

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.