Move to Jagran APP

जुलाई से मिलेगा स्वामी विवेकानंद विकलांग पेंशन

दुमका स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना के लाभुकों की परेशानी अब खत्म होनेवाली है। जुलाई माह से सामाजिक सुरक्षा विभाग पेंशन का भुगतान करेगा। सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में ही यह निर्णय लिया है। अभी 600 रुपया प्रतिमाह मिल रहा था। नई घोषणा के मुताबिक 1000 रुपया पेंशन मिलेगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Jul 2019 04:05 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jul 2019 04:05 PM (IST)
जुलाई से मिलेगा स्वामी विवेकानंद विकलांग पेंशन
जुलाई से मिलेगा स्वामी विवेकानंद विकलांग पेंशन

दुमका : स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना के लाभुकों की परेशानी अब खत्म होनेवाली है। जुलाई माह से सामाजिक सुरक्षा विभाग पेंशन का भुगतान करेगा। सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में ही यह निर्णय लिया है। अभी 600 रुपया प्रतिमाह मिल रहा था। नई घोषणा के मुताबिक 1000 रुपया पेंशन मिलेगा। अब तक समाज कल्याण की ओर से लाभुकों को भुगतान किया जा रहा था। जिला समाज कल्याण की ओर से जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय को पूरी सूची उपलब्ध करा दी गई है। 10,199 लाभुकों की सूची सामाजिक सुरक्षा कार्यालय को भेजी गई है। जिसमें नया फार्मेट में एक-एक लाभुक की आधार सीडिग की जा रही है। 31 जुलाई तक सभी लाभुकों की सूची तैयार कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अगस्त महीने में सभी के खाता में अप्रैल से जुलाई तक का अपडेट पेंशन प्रतिमाह एक हजार के हिसाब से चार हजार चला जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

loksabha election banner

परियोजना अनुसूचित जा. अन्य कुल दुमका सदर 80 1619 1699

मसलिया 56 1263 1319

सरैयाहाट 211 1429 1640

रामगढ़ 63 984 1047

जामा 53 963 1016

शिकारीपाड़ा 27 896 923

काठीकुंड 4 405 409

रानीश्वर 34 747 781

जरमुंडी 68 1027 1095

गोपीकांदर 2 268 270

---

आधार सीडिग के साथ नए फार्मेट में लाभुकों की सूची सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। पहले स्वामी विवेकानंद विकलांग पेंशन का भुगतान समाज कल्याण से होता था। सरकार के निर्णय के बाद अब लाभुकों को 1000 रुपया प्रतिमाह उनके खाता में पेंशन की राशि जाएगी। यह राशि जुलाई महीने से अपडेट होकर अप्रैल से अब तक का भुगतान होगा।

श्वेता भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.