Move to Jagran APP

उपराजधानी में धूमधाम से हुई सरस्वती पूजा

जागरण टीम, दुमका : सूबे की उपराजधानी दुमका में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गई। शहर एवं ग्र

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Jan 2018 07:43 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jan 2018 07:43 PM (IST)
उपराजधानी में धूमधाम से हुई सरस्वती पूजा
उपराजधानी में धूमधाम से हुई सरस्वती पूजा

जागरण टीम, दुमका : सूबे की उपराजधानी दुमका में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गई। शहर एवं ग्रामीण इलाकों में छात्रों के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखी गई।

loksabha election banner

दुमका : उपराजधानी दुमका के शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थान, क्लबों द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की गई। शहर के प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, श्रीरामकृष्ण आश्रम, सिदो-कान्हु उच्च विद्यालय, संत थॉमस, बाल भारती, मारवाड़ी ग‌र्ल्स विद्यालय सहित विभिन्न दर्जनों शिक्षण संस्थानों व विभिन्न क्लब व संगठनों की ओर से सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। दूसरी ओर शहर के राखाबनी मोड़ के पास तालाब में सरस्वती पूजा की गई। हालांकि इस बार यहां पूजा बहुत ही शालीनता से की गई।

सड़क हादसे में तालाब के नजदीक ही रहनेवाले सत्यप्रकाश का एक दिन पूर्व ही गंभीर रूप से घायल होने से उसे दुर्गापुर में मौत से संघर्षरत है। यहां की कमेटी का कहना है कि इस बार सरस्वती पूजा का आयोजन शालीनता से की जा रही है। यहां किसी भी प्रकार का शोर-शराबा नहीं किया गया।

उत्क्रमित विद्यालय दुमका सदर में भी हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाध्यापक श्याम किशोर ¨सह गांधी, विद्यालय के शिक्षक विजय मरांडी, दीपक पंजियारा, विभूति मंडल, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुधन हेंब्रम, संयोजिका सुंदरी रानी, के साथ सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना सोमवार को शहर के विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से हुई। सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी सेंटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ ने पूजा की। आदित्य नारायण डिग्री महाविद्यालय में भी छात्र संघ ने पूजा कराई। संताल परगना महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने पूजा-अर्चना धूमधाम से की। संताल परगना महाविद्यालय में भी विधि- विधान से पूजा-अर्चना हुई।

इधर राखाबनी में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इसमें कुणाल, मोंटी, सविनय, अनुराग, ओम, हर्षित, जीत, अभिजीत समेत कई की अगुवाई में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्तुति ने म्यूजिकल चेयर, चम्मच और मार्बल रेस में प्रथम स्थान हासिल की।

बासुकीनाथ : बासुकीनाथ एवं जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को जिसे बसंत पंचमी अथवा विद्या पंचमी भी कहा जाता है। इस अवसर पर विद्या बुद्धि और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा की गयी। बासुकीनाथ एवं जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में माता के पूजन को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह दिखा। बासुकीनाथ एवं जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय संस्थान एवं क्लब द्वारा माता की भव्य पूजा की गयी। प्रखंड क्षेत्र के बालक मध्य विद्यालय जरमुंडी में प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार मंडल, मध्य विद्यालय बासुकीनाथ में विनोद यादव, जरमुंडी कन्या मध्य विद्यालय में बासुकीनाथ बंगाली टोला में न्यू स्टूडेंट्स क्लब में पार्षद सुबोध पाल के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा माता की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। इसमें सुबोध पाल, रोहित दे, उत्तम मोदी, किशोर कुमार, राकेश, सूरज, राजेश, मिलन, सोनू, रवि, बीरबल, सूरज सेन, मोहित ने अहम भूमिका निभायी।

दूसरी ओर मॉडर्न पब्लिक इंग्लिश स्कूल में प्राचार्य नरेंद्र मिश्र, बाल भारती विद्यालय जरमुंडी में संचालक संजीव कुमार, प्राचार्य देविका बनर्जी, उपप्राचार्य कुणाल पराशर, आइडियल पब्लिक स्कूल में कमलदेव राउत की अगुवाई में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

जामा : जामा प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति जामा सहित बारा, पलासी, लकड़ापहाड़ी, लगला, चिकनियां, भैरवपुर, कैराबनी, लक्ष्मीपुर, बेलकुपी, भोंडाबदार के अलावा सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गई। विजयराय जनजातीय उच्च विद्यालय चोरकट्टा, कैराबनी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामा, ड्रीम लैंड एकेडेमी आवासीय विद्यालय कैराबनी में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सरैयाहाट : सरैयाहाट में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरैयाहाट के प्लस टू उच्च विद्यालय, यूनिक को¨चग सेंटर, प्रोग्रेसिव एजुकेशन, मोतीहारा मध्य विद्यालय, घघरी मध्य विद्यालय, विवेकनंद विद्यालय, नवयुवक संघ जमुआ सहित आदि जगहों पर पूजा पंडाल के साथ आकर्षक सजावट किया गया था। जहां बच्चों द्वारा मां सरस्वती को पुष्पांजलि अíपत की गई।

चिकनियां : जामा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में सरस्वती पूजा मनाई गई। सरस्वती पूजा के अवसर पर चिकनिया एवं चतरा में मंगलवार को मेला लगेगा। ड्रीम लैंड एकेडेमी कैराबनी एवं मॉर्डन पब्लिक स्कूल जामा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

रामगढ़ : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को धूमधाम के साथ मां शारदे की पूजा की गयी। प्रखंड के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर बच्चों द्वारा पूजा की गई। मिशन बोíडंग स्कूल, बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय, झारखंड सरस्वती शिशु मंदिर समेत कई विद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कई क्लबों के सदस्यों द्वारा भी जगह-जगह पंडाल बनाकर सरस्वती पूजा की गई। वहीं रामगढ़ में बालक मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, आरती मिशन समेत कई विद्यालय में धूमधाम से सरस्वती पूजा किया गया।

मसलिया : मसलिया मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा बड़ी धूमधाम से हुई। जानकारी के अनुसार मुख्यालय दुर्गा मंदिर सहित आजाद क्लब, तिरंगा क्लब, ग‌र्ल्स क्लब, शारदा क्लब, सुभाष क्लब मसलिया, प्लास टु उच्च विद्यालय मसलिया, बालक मध्य विद्यालय मसलिया, कन्या मध्य विद्यालय मसलिया, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मसलिया में पूजा-अर्चना की गई।

दलाही : मसलिया प्रखंड के चांदना, जेरूवा, करमाटांड़, बरमसिया, गुमरो, मोहलीडीह, परबाद, घुरमुन्दनी, नीलकोठी, सिरमाकजल, धोखरा, शिमला आदि कई गांवों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की। नियत स्थानों पर पूजा पंडाल बनाकर धूमधाम से पूजन किया गया। विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सुबह स्कूली बच्चों ने अपने विद्यालय में पूजा-अर्चना की। इसके अलावा रानीश्वर, शिकारीपाड़ा, पत्ताबाड़ी, काठीकुंड में भी सरस्वती धूमधाम से मनाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.