पापड़ मांगने पर ग्राहक पर भड़का होटल का मालिक, डंडे व लोहे की छड़ से कर दी पिटाई, अस्पताल कराना पड़ा एडमिट
मनोज बुधवार शाम होटल में खाना खाने के लिए गया लेकिन उसे पता नहीं था कि यहां से निकलने के बाद उसे अस्पताल जाना पड़ेगा और वह भी महज एक पापड़ के लिए। खाने के बाद पापड़ मांगने की बात पर होटल के मालिक ने ग्राहक की पिटाई कर दी।