Move to Jagran APP

सड़क पर गड्ढे, गर्त में जान व जीविका

राजीव दुमका दुमका-देवघर एचएच 114 ए पथ पर दुमका से महारो के बीच सात किलोमीटर की सड़

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Jan 2021 01:10 AM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 01:10 AM (IST)
सड़क पर गड्ढे, गर्त में जान व जीविका
सड़क पर गड्ढे, गर्त में जान व जीविका

राजीव, दुमका : दुमका-देवघर एचएच 114 ए पथ पर दुमका से महारो के बीच सात किलोमीटर की सड़क पर 70 से अधिक गड्ढे हैं। इनमें कई जानलेवा हैं। दुमका से तकरीबन छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बाबूपुर इंडस्ट्रियल एरिया। इस पथ के किनारे है किशोर रजक का मदन स्टोर्स। कहें तो इनकी दुकान मल्टीपरपस है। इनकी दुकान में दाल, भात, मीट, मछली, मुर्गा ही नहीं बल्कि हरी सब्जियां व किराना का भी समान उपलब्ध है।

loksabha election banner

वह कहते हैं कि पुश्तैनी धंधा पीछे छूट चुका है। कारण बताते हैं कि अब सबके घर में वाशिग मशीन और बिजली है। ऐसे में कपड़ा धुलाने के लिए अब कौन आएगा। सो, लांड्री का धंधा बंद कर अब यही दुकानदारी कर रहे हैं। दुमका से महरो के बीच सड़क की दुर्गति के बारे में चर्चा छेड़ते ही किशोर कहते हैं इससे परेशानी होती है धंधे में। एक तो सड़क खराब है और दूसरा उड़ती धूल के कारण खाद्य सामग्री व सब्जियों के रखरखाव में काफी मुश्किल होती है। इस सड़क पर रोज कोई न कोई हादसा होता है।

यहीं पर सरवर की टायर रिप्येरिग दुकान है। कहते हैं कि आमदनी गिर गई है। सड़क पर वाहनों की संख्या में कमी आने से रोजगार मंदा चल रहा है। बिहार के पटना के महुआ से आकर यहां बसे हैं। दुकान के बाहर बैठकर धंधा करना मुश्किल है। धूल के कारण भारी तबाही है। बस इतना ही कहना चाहते हैं कि सरकार अविलंब सड़क दुरुस्त करा दे तो सबको राहत मिलेगी।

इस पथ दो पुल भी हैं। इनमें एक महारो के ठीक पहले और एक दुधानी के आगे और हथियापाथर से पहले। दोनों पुलों की हालत भी जर्जर है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। हरिपुर के पास भी सड़क बिल्कुल जर्जर हाल में है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।

------------------

दुमका-बासुकीनाथ पथ बनेगा

सबकुछ ठीक रहा तो दुमका टावर चौक से बासुकीनाथ तक की सड़क न सिर्फ 10 मीटर चौड़ी हो जाएगी बल्कि इसे नए सिरे बनाया जाएगा। इस पर एनएच की ओर से 148 करोड़ रुपये खर्च करने योजना है। टेंडर कराने की स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। स्वीकृति मिलते ही इस पथ के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। संभव है कि टेंडर आमंत्रित करने प्रक्रिया अगले एक दो हफ्ते में पूरी हो जाएगी।

-------------

दुमका से महरो के बीच जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संभव है कि इसी हफ्ते से काम प्रारंभ हो जाएगा। दुमका के टावर चौक से बासुकीनाथ तक अब 10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। इस पर विभाग 148 करोड़ रुपये खर्च करेगा। शीघ्र ही इसके लिए भी टेंडर आमंत्रित किया जाएगा।

रविद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, एनएच, दुमका

----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.