Move to Jagran APP

सरैयाहाट को खुले में शौच मुक्त करना चुनौती

???????? : ???????? ?????? ?? ???? ??? ??? ????? ???? ???? ?????? ?? ?? ???? ??? ?? ?????? ?? ??????? ???? ??? ?????? ??????? ??? ???? ???? ???? ??? 25 ???????? ??? ????

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 05:12 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 05:12 PM (IST)
सरैयाहाट को खुले में शौच मुक्त करना चुनौती
सरैयाहाट को खुले में शौच मुक्त करना चुनौती

सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रशासन की ओर से शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए सभी 25 पंचायतों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो शौचालय निर्माण में मॉनिट¨रग करते हुए मुखिया एवं जलसहिया का मनोबल बढ़ा रहे हैं लेकिन निर्माण की गति जिस तरह से चल रही है। इससे नहीं लगता है कि प्रखंड को दो अक्टूबर को ओडीएफ करने का मुकाम हासिल हो सकेगा क्योंकि अब तक शौचालय निर्माण का जो आंकड़ा प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध है। इससे लगता है कि ओडीएफ की मंजिल दूर है। पंचायतवार शौचालय निर्माण का आंकड़ा इस प्रकार है।

loksabha election banner

पंचायत लक्ष्य पूर्ण

रक्शा 497 489

माथाकेशो 988 950

बढ़ैत 763 710

कुशियारी 812 720

केंदुआ 852 646

चरकापाथर 582 420

चंदुबथान 1256 911

बरमनिया 1038 736

बनियारा 793 522

धौनी 500 367

हंसडीहा 159 115

लकड़बांक 431 306

बभनखेता 1061 701

गादीझोपा 909 582

कोरदाहा 329 164

सालजोराबंदरी 449 274

मंडलडीह 679 404

कर्णपुरा 591 366

दिग्घी 708 377

पथरा 584 287

धनवै 239 117

ककनी 301 130

सरैया 206 45

नावाडीह 778 144

मटिहानी 28 0

---

कुल लक्ष्य -- 15533 पूर्ण 10483

------------

इसके अतिरिक्त प्रखंड को नौ हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जबकि ओडीएफ घोषित करने में मात्र 12 दिन ही शेष हैं। ऐसे में निर्माण लक्ष्य को प्राप्त करना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती है। इसके साथ ही ओडीएफ का मानक स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है लेकिन सरैयाहाट के मुख्य स्थानों में गंदगी का अंबार लगा है। वहीं पूर्व में बने शौचालय भी उपयोग से कोसों दूर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.